Top Recommended Stories

Aircraft Crash: सुखोई-मिराज हादसे में शहीद विंग कमांडर हनुमंत सारथी का बेलगावी में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के दो अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसमें विंग कमांडर सारथी की मौत हो गई थी

Published: January 29, 2023 8:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Aircraft Crash: Wing Commander Hanumanth Sarathi cremated with military honours in Belagavi
सुखोई-30MKI और मिराज-2000 विमान के बीच हुए विमान हादसे में शहीद विंग कमांडर हनुमंत सारथी का बेलगावी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. (पीटीआई -ANI)

बेलगावी : मध्य प्रदेश में सुखोई-30एमकेआई और मिराज-2000 विमान दुर्घटना (crash between Sukhoi-30MKI and Mirage-2000 aircraft) में शहीद विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी (Wing Commander Hanumanth Sarathi) का कर्नाटक के बेलगावी में अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया.

Also Read:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (टीएसी-डीई) के प्रशिक्षक विंग कमांडर सारथी के असामयिक निधन से परिजन व रिश्तेदार शोकाकुल हैं. 35 वर्षीय पायलट के परिवार में उनकी पत्नी, तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है.

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें विंग कमांडर सारथी की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.

तिरंगा में लिपटे सारथी के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एक विशेष विमान से मुरैना से बेलगावी लाया गया और बाद में उसे गणेशपुर स्थित उनके घर ले जाया गया.

विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एक विशेष विमान से मुरैना से बेलगावी लाया गया और बाद में उसे गणेशपुर स्थित उनके घर ले जाया गया और बाद में अंतिम संस्कार किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर सहित कई लोगों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद शाम को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (टीएसी-डीई) के प्रशिक्षक विंग कमांडर सारथी के पैतृक आवास पर लोग शोकाकुल नजर आए. उनके असामयिक निधन से परिजन व रिश्तेदार दुखी हैं. पैंतीस-वर्षीय पायलट के परिवार में उनकी पत्नी, तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है.

आईएएफ अधिकारी सारथी के पिता रेवानसिद्दप्पा सारथी एक सेवानिवृत्त मानद कप्तान हैं और जबकि उनके भाई प्रवीण सारथी सेवारत ग्रुप कैप्टन हैं. (भाषा-पीटीआई )

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2023 8:14 PM IST