Top Recommended Stories

14 साल पहले महिला ने पिछड़ी जाति के शख्स से की थी लव मैरिज, गाँव वालों ने अब किया बहिष्कार

कपल ने 14 साल पहले अंतरजातीय विवाह किया था. अब उन्हें लोग परेशान करने लगे हैं.

Published: August 28, 2021 7:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

student Love Story
student Love Story

तुमकुरु (कर्नाटक): कर्नाटक के तुमकुर जिले के चिक्कनायकनहल्ली तालुक के कोरागेरे गांव से उच्च जाति समुदाय द्वारा अंतर्जातीय विवाहित जोड़े (कपल) का बहिष्कार किए जाने की एक घटना सामने आई है. इस जोड़े की शादी को 14 साल हो चुके हैं. इस संबंध में परेशान दंपत्ति नागराजू और शशिकला ने तुमकुर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार शाहपुरवाड़ को शिकायत दी है. शशिकला ने कहा, उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह गांव का दौरा करेंगे और दो दिनों में समस्या का समाधान करेंगे.

Also Read:

कोरागेरे गांव निवासी सताए गए जोड़े नागराजू और शशिकला ने 2007 में प्यार में पड़ने के बाद अपने परिवारों की इच्छा के खिलाफ शादी कर ली थी. नागराजू निचली जाति से संबंध रखते हैं. शादी के बाद दोनों एक ही गांव में रहते थे. पति और पत्नी दोनों मजदूरी का काम करते हैं और अपनी कृषि भूमि के छोटे से हिस्से में फसल उगाते हैं. वर्षों की मेहनत के बाद, उन्होंने एक घर बनाया और अपनी कृषि भूमि को विकसित करने में कामयाब रहे.

उच्च जाति समुदाय के कुछ लोग जो यह नहीं देख सकते थे कि उनके समुदाय की महिला पिछड़ी जाति के पति के साथ रह रही है, उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. समूह ने नागराजू के साथ झगड़ा किया और बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने दंपति का एक सप्ताह तक बहिष्कार भी किया है.

पीड़िता शशिकला ने बताया कि हालांकि उन्होंने इस संबंध में हुलियार, चिक्कनायकनहल्ली और तिप्तूर पुलिस थानों से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा, हमारी अंतर्जातीय शादी है. हमारे दो बेटे हैं और हम दूसरों को परेशान किए बिना अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अगर हमारा बहिष्कार किया गया तो हम कैसे रह सकते हैं? जिला प्रशासन को हमारी मदद के लिए आगे आना चाहिए. नागराजू ने कहा कि वह 14 साल तक गांव में शांति से रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अचानक उन्हें बिना वजह परेशान करना करना शुरू कर दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 28, 2021 7:14 PM IST