
Telangana में प्रशिक्षण विमान क्रैश, महिला पायलट की मौत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया
तेलंगाना के नलगोंडा में प्रशिक्षु विमान सेसना 152 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट की मौत, पायलट की पहचान महिमा गजराज के रूप में हुई है

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में आज शनिवार को एक निजी विमानन अकादमी के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान सवार एक महिला प्रशिक्षु पायलट (trainee Pilot) की मौत हो गई. तेलंगाना के नलगोंडा (Nalgonda) में प्रशिक्षु विमान सेसना 152 (aircraft Cessna 152) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद महिला पायलट की मौत. पायलट की पहचान महिमा गजराज (Mahima Gajraj) के रूप में हुई है. विमान फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी (Flytech Aviation Academ) का है. महिमा एक नियमित उड़ान पर थी जो आमतौर पर 2-3 घंटे तक चलती है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया.
Also Read:
पुलिस अधिकारी ने विमान दुर्घटना के बारे में प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसी आंध्र प्रदेश की ओर से आया विमान दोपहर से पहले नलगोंडा जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में विमान में सवार महिला प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि महिमा (28) पिछले चार महीने से प्रशिक्षण ले रही थीं और उन्होंने सेसना-152 विमान से सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरी और यह जिले के तुंगतुर्थी गांव के ऊपर उड़ रहा था.
“Shocked to hear about the tragic crash of a training aircraft in Nalgonda, Telangana. An investigation team has been rushed to the site. Unfortunately, we lost the student pilot,” tweets Union Civil Aviation Minister: Jyotiraditya M. Scindia
(file photo) pic.twitter.com/lwlwxeqYKR — ANI (@ANI) February 26, 2022
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तेलंगाना के नलगोंडा में एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. एक जांच दल को घटनास्थल पर भेजा गया है. दुर्भाग्य से, हमने स्टूडेंट पायलट को खो दिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक चश्मदीद ने देखा कि विमान एक मैदान पर दुर्घटनाग्रस्त होकर टुकड़ों में बिखर गया. दुर्घटना के बाद कोई आग नहीं लगी. उन्होंने कहा कि जब तक चश्मदीद विमान के पास पहुंचा, तब तक उसके पायलट की मौत हो चुकी थी. विमान में केवल पायलट ही सवार थी.
अकादमी आंध्र प्रदेश के माचेरला में स्थित है और तेलंगाना के बहुत करीब है. प्रशिक्षु पायलट ने प्रशिक्षण के लिए बनी एक हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी. वह नियमित उड़ान पर थीं और उन्हें बेस पर लौटना था. पायलट तमिलनाडु की मूल निवासी थीं, लेकिन सिकंदराबाद में रहती थीं.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें