
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
YouTube Unblocks WION : यूट्यूब द्वारा अंग्रेजी समाचार ‘WION‘ पर लगाए गए बैन को शनिवार को हटा लिया गया. रूस के बयान को लेकर की गई स्टोरी के खिलाफ यूट्यूब द्वारा उठाए गए कदम की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई, करीब 12 घंटों में 25 हजार से ज्यादा पोस्ट आने के बाद यूट्यूब ने अपने कदम पीछे किए और चैनल को अनब्लॉक किया. बताते चलें कि 22 मार्च को चैनल को ब्लॉक किया गया था, जिसके बाद से वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं थी. हालांकि समाचार चैनल का कहना है कि पत्रकारिता के नियमों के अनुसार वह रूसी आक्रमण की निंदा करते हुए कहानी के दोनों पक्षों को जनता के सामने रख रहे थे.
दरअसल YouTube को WION द्वारा अपलोड किए गए 10 मार्च के एक वीडियो पर आपत्ति थी, जिसमें दो भाषणों को एक साथ दिखाया गया था. इसमें एक तरफ यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा बोल रहे थे तो दूसरी तरफ रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बोल रहे थे. इस वीडियो यूट्यूब ने अपनी कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ पाया और चैनल को मैसेज भेजते हुए नए वीडियो अपलोड करने पर रोक लगा दी.
इसके जवाब में WION ने YouTube से अपील की लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया. इसके बाद चैनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मेल लिखकर स्पष्टीकरण मांगा. जिसके जवाब में यूट्यूब ने लिखा कि हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन के तहत किसी भी तरह की हिंसक घटना से जुड़ी सामग्री प्रतिबंधित है. इस नियम के तहत ही WION के वीडियो को हटाया गया है, उन्होंने उदाहरण देकर समझाया है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमले की बात को खारिज करता है या फिर युद्ध से पीड़ित लोगों को एक्टर्स करार देता है, तो ऐसी सूचना देने वाले वीडियोज को यूट्यूब से हटा लिया जाएगा.
इस वीडियो में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि हम किसी भी देश पर हमला करने की योजना नहीं बना रहे हैं, यहां तक कि हमने यूक्रेन पर भी हमला नहीं किया है. उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसी स्थिति में हैं जहां रूसी संघ की सुरक्षा पर सीधा खतरा नजर आ रहा है.
समाचार चैनल WION के अनुसार, यह बयान रूसी विदेश मंत्री का है, समाचार चैनल ने न ही इससे जुड़ा कोई बयान दिया है और न ही ऐसे किसी बयान का समर्थन करना चाहता है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ पत्रकारिता से जुड़े नियमों के दायरे में रहते हुए रूसी विदेश मंत्री का बयान दिखा रहे थे, ठीक उसी तरह जैसे यूक्रेन के विदेश मंत्री का बयान दिखाया जा रहा था.
WION पर यूट्यूब के इस एक्शन की जमकर आलोचना हुई, ट्विटर पर #YouTubeUnblockWION ट्रेंड करने लगा और कुछ ही घंटों में इस हैशटैग पर 25 हजार से ज्यादा पोस्ट आ गईं. लोगों ने चैनल का भरपूर समर्थन किया.12 घंटों में 25 हजार से ज्यादा पोस्ट के बाद आखिरकार यूट्यूब को अपना बैन हटाना पड़ा और चैनल की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फिर से वापसी हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें