
Janta Ka Mood: उत्तराखंड में किस जाति के मतदाता किस पार्टी की तरफ, मुस्लिम मतदाताओं का मत किसे?
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तराखंड में 57 फीसद ब्राहमण भाजपा के पक्ष में हैं, जबकि 43 फीसद मतदाता कांग्रेस को पसंद कर रहे हैं.

Janta Ka Mood: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस को जहां 35-37 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को 31-35 सीटें मिलने का अनुमान है. गढ़वाल में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी के वोट शेयर में कुछ कमी जरूर देखी जा रही है. दूसरी ओर राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है और भाजपा उससे काफी पीछे दिख रही है. देश के किसी भी राज्य में चुनाव हों और जाति व धर्म आधारित मतदान की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता. हमने भी अपने ओपिनियन पोल में इस सैंपल को इकट्ठा किया.
Also Read:
- Lucknow to be Renamed? क्या लखनऊ का भी बदल जाएगा नाम? BJP सांसद ने PM मोदी को लिखा खत, दी यह दलील...
- महाराष्ट्र कांग्रेस में कलह: थोराट ने विधायक दल अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, बीजेपी ने कहा- दरवाजे खुले हैं
- बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ है, केंद्र के हर बजट के केंद्र में रहा गरीबों का हित: PM मोदी
Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तराखंड में 57 फीसद ब्राहमण भाजपा के पक्ष में हैं, जबकि 43 फीसद मतदाता कांग्रेस को पसंद कर रहे हैं. अगर बात दूसरी बड़ी अगड़ी जाति की करें तो ओपिनियन पोल के अनुसार 60 फीसद ठाकुर मतदाता भाजपा के पक्ष में हैं, जबकि 40 फीसद मतदाता कांग्रेस के पक्ष में दिख रहे हैं.
ओबीसी मतदाताओं की बात करें तो 67 फीसद अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग भाजपा के पक्ष में हैं, जबकि 33 फीसद कांग्रेस को पसंद करते हैं. ओपिनियिन पोल के अनुसार अनुसूचित जाति के 62 फीसद मतदाता कांग्रेस के पक्ष में दिख रहे हैं, जबकि 38 फीसद मतदाता भाजपा के पक्ष में दिख रहे हैं.
बात करें मुस्लिम मतदाताओं की तो 84 फीसद मुस्लिम मतदाता कांग्रेस के पक्ष में हैं, जबकि सिर्फ 16 फीसद मुस्लिम मतदाता ही भाजपा के पक्ष में नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें