Top Recommended Stories

ZeeBusiness.in की बड़ी छलांग, सालाना आधार में हासिल की 7.5 गुना ग्रोथ, मई 2020 में रहे 27.1 मिलियन एक्टिव यूजर्स

ज़ी बिज़नेस न्यूज़ चैनल Zee Business के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ZeeBusiness.in ने लंबी छलांग लगाई है.

Published: July 23, 2020 8:21 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

ZeeBusiness.in की बड़ी छलांग, सालाना आधार में हासिल की 7.5 गुना ग्रोथ, मई 2020 में रहे 27.1 मिलियन एक्टिव यूजर्स

नई दिल्ली: ज़ी बिज़नेस न्यूज़ चैनल Zee Business के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ZeeBusiness.in ने लंबी छलांग लगाई है. ComScore India की रिपोर्ट के अनुसार, मई 2020 में 27.1 मिलियन एक्टिव यूजर्स हासिल किए हैं. इस वेबसाइट ने मंथली एक्टिव यूजर्स के मामले में सालाना आधार पर 7.5 गुना की वृद्धि हासिल की है. कॉमस्कोर रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल मई 2019 तक, वेबसाइट के पास 3.6 मिलियन उपयोगकर्ता थे. अपने शीर्ष प्रतियोगियों की तुलना में ZeeBusiness.in की वृद्धि सबसे ज्यादा रही है. इसी अवधि के दौरान, Economictimes.com, LiveMint.com, FinancialExpress.com और Moneycontrol.com की वृद्धि केवल 1.5 गुना, 3.7 गुना, 1.9 गुना और क्रमशः 1.2 गुना बढ़ी है.

सुधीर चौधरी ने कही ये बात
इस मौके पर बात करते हुए ZMCL क्लस्टर 1 के CEO सुधीर चौधरी ने कहा कि इंडिया का पहला हिंदी न्यूज चैनल हमेशा से ही एक लीग में रहा है. यह प्रोडक्ट आम आदमी के लिए है. हमारा कवरेज का मकसद बाजार में चल रहे घटनाक्रमों को समझने और भविष्य के वित्त की योजना बनाने में मदद करना है. इसके साथ ही लोगों को पैसा बनाने में भी काफी मदद कर रहा है. महामारी और आर्थिक अनिश्चितता के मद्देनजर हमारे दर्शकों में यह अभूतपूर्व वृद्धि दिखाता है कि लोगों का विश्वास ज़ी बिजनेस में है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत के इस विश्वास पर खरा उतरेंगे.’

You may like to read

मैनेजिंग एडिटर ने किया धन्यवाद
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि हमारा लगातार यही प्रयास है कि यूजर्स को स्टॉक मार्केट, इन्वेस्टमेंट्स, ट्रेडिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा और सही जानकारी दी जाए. इसके साथ ही निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने का भी प्रयास लगातार रहेगा. ZeeBusiness.in ने इतिहास में पहली बार इस उपलब्धि को हासिल किया है, यह दिखाता है कि हमारे दर्शकों को चैनल की ओर से दिए जा रहे मनी डिसीजन के फैसलों पर भरोसा जताया है. हम अपने दर्शकों को धन्यवाद देते हैं और अब आगे भी लगातार सटीक और समय पर सही जानकारी पहुंचाएंगें.

ZeeBusiness.in का पूरा फोकस बिज़नेस से जुड़ खबरें और अपडेट्स अपने पाठकों तक पहुंचाने पर है. इसके अलावा वह अपने पाठकों को स्टॉक मार्केट के ट्रेंड, डाटा और एनालेसिस की जानकारी देने पर जोर देता है. यह प्लेटफॉर्म अपने ब्रॉडकास्ट चैनल के साथ मिलकर ऑनलाइन पाठकों को स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के विश्लेषण भी पहुंचाता है.

अभूतपूर्व प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, ZEE Group के CEO- डिजिटल पब्लिशिंग, रोहित चड्डा ने कहा, पर्सनल फाइनेंस स्पेस पर हमारे मजबूत फोकस ने उपयोगकर्ताओं की अधिकतम संख्या को प्लेटफॉर्म तक पहुंचा दिया है. यह सेक्शन निवेशकों को सुरक्षित निवेश, आदर्श योजनाओं पर शिक्षित करता है और जब बात हो पैसे और बचत से जुड़ी तो ZeeBusiness.in अपने प्रतियोगियों को चित करते हुए आपके सारे सवालों और निवेश विकल्पों के लिए इकलौता समाधान बनकर उभरा है. हम सबसे मुश्किल खबर को भी आसान भाषा में रखकर अपने पाठक तक पहुंचाते हैं, जिसने हमारे लिए काम किया है. भविष्य की योजना पर बात करते हुए रोहित चड्ढा ने कहा कि पाठकों के हित को ध्यान में रखते हुए आक्रामक तरीके से बिज़नेस न्यूज डोमेन में आगे बढ़ेंगे और शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस के नए मानक निर्धारित करेंगे.

Zee Group में आया जबरदस्त उछाल
ZeeBusiness.in द्वारा वृद्धि पिछले 12 महीनों में ज़ी डिजिटल द्वारा ली गई जबरदस्त छलांग के अनुरूप है. ज़ी समूह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने 2020 में अपनी अभूतपूर्व वृद्धि जारी रखी और मई 2020 में ComScore पर 185 मिलियन-उपयोगकर्ता का आंकड़ा पार कर लिया. Zee भारत में सभी डिजिटल मीडिया समूहों के बीच कॉमस्कोर रैंकिंग में डिजिटल अब तीसरे स्थान पर है.


Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>