Top Recommended Stories

Nawab Malik Arrest: अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद नवाब मलिक को फिर से ED दफ्तर लाया गया

Nawab Malik Money Laundering Case: महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को सोमवार को मुंबई के जेजे अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद ईडी दफ्तर वापस लाया गया.

Updated: February 28, 2022 2:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk

NCP Leader Nawab Malik
NCP Leader Nawab Malik

Nawab Malik Money Laundering Case: महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को सोमवार को मुंबई के जेजे अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद ईडी दफ्तर वापस लाया गया. बताते चलें कि नवाब मलिक को इस हफ्ते ही प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद नवाब मलिक को अस्पताल (JJ Hospital) में भर्ती करवाया गया.

Also Read:

उल्लेखनीय है कि ईडी ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके करीबियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से संबंधित मामला दर्ज किया गया है. इसी मामले के संबंध में नवाब मलिक को हिरासत में लिया गया है. ईडी इस मामले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर (Haseena Parker)  और मलिक के बीच 85 लाख रूपये के लेनदेन की जांच कर रही है.

23 फरवरी को इस मामले के संबंध में कार्रवाई करते हुए ईडी ने महाराष्ट्र सरकार में मौजूदा मंत्री नवाब मलिक को हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद मलिक को अस्पताल ले जाया गया. जहां से आज उन्हें छुट्टी मिल गई है. कहा जा रहा है कि छुट्टी मिलने के बाद मंत्री मलिक फिर से ईडी कार्यालय जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 1:09 PM IST

Updated Date: February 28, 2022 2:48 PM IST