
Sulli Deals app mastermind Arrest: बुली भाई के बाद सुल्ली डील्स का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने इंदौर में पकड़ा
Sulli Deals app Mastermind Arrest: बुली बाई के बाद सुल्ली डील्स (Sulli Deals app) का मास्टरमाइंड भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Sulli Deals app Mastermind Arrest: बुली बाई एप के बाद अब सुल्ली डील्स (Sulli Deals app) का मास्टरमाइंड भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मध्य प्रदेश के इंदौर से पर‘सुल्ली डील्स’ ऐप बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह ‘सुल्ली डील्स’ ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी है. बताते चलें कि सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के मोबाइल ऐप्लीकेशन (ऐप) पर ‘नीलामी’ के लिए डाला गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ओमकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur) ने इंदौर स्थित आईपीएस अकादमी से बीसीए किया है और वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का निवासी है.
Also Read:
- BBC की डॉक्यूमेंट्री पर अब DU में हंगामा, हिरासत में लिये गए कई छात्र, धारा 144 लागू; भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती
- बीबीसी डॉक्यू स्क्रीनिंग: पुलिस को JNUSU-ABVP से मिली क्रॉस शिकायतें, जानें क्या है पूरा मामला
- Republic Day 2023: अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
IFSO के पुलिस उपायुक्त (DCP) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि वह ट्विटर पर उस समूह का सदस्य है जिसमें मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल के लिए विचारों को साझा किया जाता है. अधिकारी ने बताया, “ उसने गिटहब पर कोड विकसित किया. गिटहब तक पहुंच समूह के सभी सदस्यों की थी. मुस्लिम महिलाओं की फोटो को समूह के सदस्यों ने अपलोड किया था.”
(इनपुट एजेंसी भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें