
J&K: सुरक्षाबलों ने पिछले 12 घंटे में मार गिराए 5 आतंकी, जैश का कमांडर जाहिद वानी भी शामिल
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के दो अलग अलग इलाकों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ों में 5 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं.

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के दो अलग अलग इलाकों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ों में 5 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं. IGP कश्मीर ने बताया कि पिछले 12 घंटों में दो मुठभेड़ में पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि इनमें जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है.
Also Read:
- Vande Bharat Metro Train: रेलवे जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाएगा, रेलमंत्री का बयान
- जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने एक दर्जन दलों के साथ बैठक की, जल्द चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से मिलने का फैसला किया
- जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित के हत्यारे आतंकी दो दिन में ही मुठभेड़ में ढेर, एक जवान भी शहीद
जानकारी के मुताबिक एक मुठभेड़ मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में हुई तो वहीं दूसरी मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा इलाके में हुई. दोनों ही इलाकों में आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हुई, जिसका हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू की. इसी दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए। जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें