Top Recommended Stories

Jharkhand में बड़ा हादसा, जामताड़ा की बराकर नदी में नाव पलटने से 16 लोगों के डूबने की आशंका

झारखंड में जामताड़ा के बराकर नदी में बृहस्पतिवार की शाम तेज बारिश और आंधी के बीच एक यात्री नाव पलट गई और उसमें सवार 16 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है

Published: February 24, 2022 10:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Jharkhand, Jharkhand News, Boat accident, Jamtara, NDRF
Representative Image

जामताड़ा: झारखंड (Jharkhand) में जामताड़ा (Jamtara) की बराकर नदी (Barakar river)  में आज गुरुवार की शाम तेज बारिश और आंधी के बीच एक यात्री नाव पलट (Boat Capsizes In Barakar river) गई और उसमें सवार 16 लोगों के नदी में डूबने (Nearly 16 people missing) की आशंका है. हालांकि नाव पर सवार चार लोगों को बचा लिया गया है और एनडीआरएफ के जवान अन्य लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नाव में कितने लोग सवार थे अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

Also Read:

घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा के उपायुक्त फैज़ अहमद मुमताज़ और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य का स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं. उपायुक्त फैज़ ने बताया कि दुर्घटना में नदी में डूब रहे चार लोगों को बचा लिया गया है और एनडीआरएफ के जवान अन्य लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। स्थानीय लोगों के अनुसार नाव में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग सवार थे.

क्षेत्र में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग निरसा से जामताड़ा की ओर नाव से लौट रहे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी और तेज हवा के कारण नाव बीच नदी में पलट गई.

घटना की सूचना मिलने पर गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की. अंसारी ने सरकार से मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की. साथ ही अविलंब नदी पर पुल निर्माण कराने की मांग भी की. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें