Top Recommended Stories

यूपी के मंत्री ने कहा- कांग्रेस ने भ्रम फैलाकर पाया वोट, पछता रहे हैं मध्यप्रदेश के लोग

सूर्य प्रताप शाही ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है.

Updated: December 27, 2018 10:48 PM IST

By Press Trust of India | Edited by Ramendra Nath Jha

यूपी के मंत्री ने कहा- कांग्रेस ने भ्रम फैलाकर पाया वोट, पछता रहे हैं मध्यप्रदेश के लोग

रांची. तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बना लेने के बाद भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस और वोटरों पर इल्जाम लगाने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. चुनाव परिणाम आने के कुछ ही दिनों बाद जहां एक तरफ मध्यप्रदेश की एक भाजपा नेता का वोटरों को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं अब उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने फिर ऐसा ही बयान दिया है. यूपी के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश के लोग कांग्रेस को वोट देकर पछता रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं भाजपा नेता सूर्य प्रताप शाही ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है और उसने लोगों को क्षणिक तौर पर भ्रमित कर कुछ राज्यों में बहुमत हासिल कर लिया, लेकिन वह 2019 के आम चुनाव में सफल नहीं हो सकेगी.

Also Read:

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने यहां मीडिया से बातचीत में हाल में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘वहां भाजपा ने कांग्रेस से एक प्रतिशत अधिक मत प्राप्त किए. लेकिन कांग्रेस ने आधा दर्जन अधिक सीटें जीत कर सरकार बनाने में सफलता प्राप्त कर ली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने आम जनता को भ्रमित कर कुछ क्षेत्रों में लोगों के मत प्राप्त कर लिए. लेकिन अब मध्य प्रदेश के लोग पश्चात्ताप कर रहे हैं.’’ शाही ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस स्वार्थ का गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटी है लेकिन कांग्रेस और उसके ये ‘‘लग्घू-बग्घू’’ अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: December 27, 2018 10:48 PM IST

Updated Date: December 27, 2018 10:48 PM IST