Top Recommended Stories

Ranchi: पिता, चाचा, चाची और दादा पर DPS स्टूडेंट को कार से कुचलवा कर मारने का आरोप, CBI ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन

झारखंड की राजधानी में रांची में दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक स्टूडेंट को गाड़ी से कुचलवा कर मार डालने का आरोप उसके पिता, चाचा, चाची और दादा पर है. मामले की जांच सीबीआई कर रही

Published: February 26, 2022 11:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Jharkhand, CBI, Murder Case, CID, Ranchi,
(फाइल फोटो)

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) के एक स्टूडेंट को गाड़ी से कुचलवा कर मार डालने का आरोप उसके पिता, चाचा, चाची और दादा पर है. झारखंड पुलिस और सीआईडी ने मामले की फाइल बंद कर दी और अब इसकी जांच सीबीआई (CBI) कर रही है. शनिवार को सीबीआई की टीम ने रांची के अरगोड़ा में उस सड़क पर क्राइम सीन रि-क्रिएट किया, जहां अंतरीक्ष शनिग्रही नामक स्टूडेंट की मौत हुई थी. सीबीआई ने क्राइम सीन की वीडियोग्राफी कराई और यह पता लगाने की कोशिश की कि उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई थी. सीबीआई की यह जांच झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है.

Also Read:

छह साल पहले का मामला, 25 जुलाई  2016 की रात  हुआ था हादसा

घटना लगभग छह साल पुरानी है. साल 2016 और तारीख थी 25 जुलाई. रात लगभग सवा आठ बजे रांची के अरगोड़ा चौक से बिरसा चौक की ओर जानेवाली सड़क पर अंतरीक्ष शनिग्रही बुरी तरह जख्मी हालत में पाया गया था. वह मोटरसाइकिल पर था और उसे किसी गाड़ी ने टक्कर मारी थी. अंतरीक्ष को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया. दो दिन बाद यानी 27 जुलाई कोउसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने शुरूआत से ही इसे दुर्घटना माना,  मां इसे हत्या बताती रही

अरगोड़ा थाने की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए शुरूआत से ही इसे दुर्घटना का मामला माना, लेकिन अंतरीक्ष की मां रूपाली महंती इसे हत्या बताती रहीं और इसका आरोप अपने पति यानी अंतरीक्ष के पापा शुभाशीष शनिग्रही, चाचा देवाशीष शनिग्रही, चाची झरना शनिग्रही और दादा सुजॉय शनिग्रही पर लगाती रहीं. अंतरीक्ष की मां के आरोपों पर पुलिस ने खास तवज्जो नहीं दिया औरजांच के बाद यह निष्कर्ष दिया कि उसकी मौत दुर्घटना में हुई. दुर्घटना कैसे हुई या अंतरीक्ष को किसने टक्कर मारी, पुलिस यह पता नहीं कर पाई. इसके साथ ही फाइल क्लोज कर दी गई.

दूसरी तरफ अंतरीक्ष की मां रूपाली महंती ने घटना की जांच के लिए कोर्ट में कंप्लेन केस दायर किया. वह झारखंड के तत्कालीन सीएम रघुवर दास की ओर से जनशिकायतों पर की जानेवाली सुनवाई में भी मामला लेकर गईं.

मां और पिता आपसी मतभेदों की वजह से अलग हो गए थे

शिकायत के मुताबिक अंतरीक्ष की मां रूपाली और पिता शुभाशीष आपसी मतभेदों की वजह से अलग हो गए थे. अंतरीक्ष अपनी मां के साथ रहता था और रांची के डीपीएस में पढ़ता था. रूपाली की शिकायत है कि अंतरीक्ष अपनी पढ़ाई के लिए पिता से खर्च मांगता था और इस बात को लेकर वह और उनके घर के लोग नाराज रहते थे. रूपाली की शिकायत यह भी है कि उसकी हत्या पिता, चाचा, दादा आदि ने गाड़ी से कुचलवा कर इस वजह से करवा दी कि वह पैतृक संपत्ति में दावेदार न बने.

सीआईडी ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा की थी

तत्कालीन सीएम ने इस शिकायत की सीआईडी जांच का आदेश दिया. 28 मार्च 2018 को सीआईडी ने जांच शुरू की. सीआईडी एसपी पी मुरूगन की निगरानी में करीब डेढ़ साल तक जांच चली. अंतरीक्ष की मां ने अपने पति सहित जिन परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया था, उनके खिलाफ सीआईडी को कोई भी साक्ष्य या गवाह नहीं मिला. सीआईडी के तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा की थी.

अंतरीक्ष की मां ने भी इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी

अंतरीक्ष की मां ने भी इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई. हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकारी और सीबीआई जांच का आदेश दिया. इसके बाद सीबीआई पटना ने इसे लेकर जो केस दर्ज किया है, उसमें अंतरिक्ष के पिता, चाचा, चाची और दादा को आरोपी बनाया गया है. यह केस अंतरिक्ष की मां और उसके नाना की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है. बहरहाल, पुलिस और सीआईडी जांच में जिस मामले की फाइल बंद की जा चुकी है, उसमें सीबीआई जांच का नतीजा कब तक और क्या आता है, इसपर सबकी निगाहें हैं. (आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.