Top Recommended Stories

Fodder Scam: RJD सुप्रीमो लालू यादव समेत 99 आरोपियों पर फैसला 15 फरवरी को आएगा

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी संस्‍थापक लालू यादव समेत समेत 99 आरोपियों की किस्‍मत का फैसला सीबीआई कोर्ट आगामी 15 फरवरी को तय कर सकती है

Published: January 29, 2022 8:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Lalu Prasad Yadav Political Career

 Lalu Prasad Yadav, Fodder Scam, RJD: बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले (Fodder Scam) में  पूर्व मुख्‍यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल के संस्‍थापक लालू यादव ( Lalu Prasad Yadav) समेत करीब 99 आरोपियों की किस्‍मत का फैसला झारखंड के रांची की सीबीआई कोर्ट आगामी 15 फरवरी को तय कर सकती है. 26 साल पुराने बहुचर्चित  चारा घोटोले के पांचवें (Doranda Treasury scam) मामले में आज शनिवार को बहस पूरी हो गई. इसके बाद सीबीआई कोर्ट ने मामले के फैसले की तारीख 15 फरवरी तय कर दी है.

Also Read:

बता दें कि यह मामला आरसी 47 (ए)/ 96 चारा स्‍कैम में बड़ा है, जिसमें 170 आरोपी थी और घोटाले की राशि 139.50 रुपए थी.

सीबीआई की विशेष कोर्ट की न्‍यायधीश ने मामले के सभी आरोपियों को मौजूद रहने का आदेश भी दिया है. चार घोटाले में यह मामला कोषागार से निकाले गए करीब
139.50 रुपए की अनियमित निकाषी का है. इस मामले में शुरुआत में 170 लोगों को आरोपी के तौर पर नामित किया गया था. इनमें से 55 आरोपियों की मौत मामले के
ट्रायल के दौरान हो चुकी हैं. कुछ आरोपियों को सरकारी गवाह बना लिया गया. इस मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों की संख्‍या 585से भी अधिक है.

बता दें कि सीबीआई ने चारा घोटाले को लेकर अलग-अलग कोषालयों से निकाली गई राशि को लेकर करीब 53 केस दर्ज किए थे. अब इस मामले में 26 साल बाद फैसला आने
जा रा है. अगर यह फैसला लालू यादव के खिलाफ गया तो उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं. अभी लालू यादव चारा घोटाले के अन्‍य मामलों में बेल पर हैं और दिल्‍ली में
रहते हुए अपना इलाज भी करवा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 8:53 PM IST