एक्ट्रेस रिया का अंतिम संस्कार किया गया, परिवार ने कहा- हत्या की गहन जांच की जाए

अपने पति और दो साल की बेटी के साथ कार से कोलकाता जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Updated: December 30, 2022 11:09 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

एक्ट्रेस रिया का अंतिम संस्कार किया गया, परिवार ने कहा- हत्या की गहन जांच की जाए
रिया की ईशा आलिया नाम से थी पहचान

हजारीबाग (झारखंड): झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. रिया कुमारी की अपने पति और दो साल की बेटी के साथ कार से कोलकाता जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया झारखंड की मशहूर एक्ट्रेस थीं. रिया कुमारी ईशा आलिया के नाम से ही मशहूर थीं. परिवार ने मामले में गहन जांच की मांग की है. अभिनेत्री के चाचा अजय कुमार राणा एक दिन पहले रिया के पार्थिव शरीर और उनकी बेटी को कोलकाता से हजारीबाग जिले के सिंघानी स्थित घर ले आए. पश्चिम बंगाल पुलिस ने अभिनेत्री के पति प्रकाश कुमार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. ईशा आलिया के नाम से चर्चित रिया कुमारी की 28 दिसंबर की सुबह पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Also Read:

प्रकाश ने पुलिस को बताया था कि बागनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास जब उन्होंने किसी आवश्यक काम के लिए कार रोकी तो लुटेरों ने हमला कर रिया की हत्या कर दी. बुधवार रात रिया कुमारी के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार किया. कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि रिया के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हजारीबाग में किया गया. रिया की मां रश्मि देवी ने आरोप लगाया, ‘‘काफी दहेज लेने के बाद भी मेरी बेटी के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे तथा और पैसे की मांग करते थे. रिया की सास उसके साथ मारपीट करती थी.’’

रिया के परिवार ने मामले की गहन जांच और अभिनेत्री द्वारा अपनी बेटी की देखभाल के लिए अर्जित की गई संपत्तियों की मांग की है. झारखंड के हजारीबाग की मूल निवासी रिया कुमारी कुछ नागपुरी फिल्मों में अभिनय करने के अलावा यूट्यूब पर नागपुरी संगीत वीडियो का एक लोकप्रिय चेहरा थीं. खुद को निर्माता बताने वाले रिया के पति ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों के एक गिरोह ने सुबह करीब छह बजे उन पर हमला किया और उनका सामान लूटने की कोशिश की. प्रकाश ने कहा कि जब रिया उनको बचाने के लिए दौड़ी, तो लुटेरों ने गोली मार दी और घटनास्थल से भाग गए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: December 30, 2022 11:03 PM IST

Updated Date: December 30, 2022 11:09 PM IST