
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Jharkhand By Election Results 2022 : मांडर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव (Mandar By-Election Result) में कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को शिकस्त दी. चुनाव आयोग के मुताबिक, शिल्पी को 95,062 तो वहीं, दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मदीवार को 71,545 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार को वोट प्रतिशत 43.85 रहा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के खाते में 33.01 फीसदी वोट गए. मालूम हो कि इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर थीं.
तीसरे स्थान पर AIMIM समर्थित प्रत्याशी भाजपा से निष्कासित देव कुमार धान को 22,395 मत प्राप्त हुए. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की बड़ी पुत्री शिल्पी ने उपचुनाव 23517 मतों के अंतर से जीत लिया. शिल्पी की जीत के साथ 82 सदस्यीय विधानसभा में अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 17 हो गई है.
इसके अलावा झाविमो से कांग्रेस में आये प्रदीप यादव को भी यदि शामिल किया जाये तो विधानसभा में कांग्रेस की सदस्य संख्या 18 तक पहुंच जायेगी. मांडर सीट पर प्रारंभिक चरण में त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आया, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी यह मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन के सहयोग से चुनाव लड़ रही कांग्रेस और मुख्य विपक्षी भाजपा के बीच का सीधा मुकाबला हो गया.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन वर्ष कैद की सजा पाने के बाद बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के चलते 23 जून को मांडर सीट पर उपचुनाव हेतु मतदान हुआ था. मांडर के मैदान में वैसे तो 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय देव कुमार धान के बीच होना तय माना जा रहा था. 23 जून को हुए मतदान में 2 लाख 17 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.
मांडर में कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल की है. शिल्पी ने बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को शिकस्त दी.
Jharkhand | Shilpi Neha Tirkey of Congress wins Mandar Assembly bypoll
— ANI (@ANI) June 26, 2022
झारखंड में कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेता तिर्की काफी आगे चल रही हैं.
18वें राउंड का परिणाम आ गया है. इस राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 17,651 वोट से आगे चल रही है. इस राउंड में इन्हें 81,483 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 63,832 वोट मिले हैं.
12वें रांउड में भी पिछड़ने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसे स्वीकार है. कहा कि हमेशा जनता के साथ हूं और आगे भी रहूंगी.
10वें राउंड में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की 12 हजार वोटों से आगे निकलीं.
पांचवें राउंड की काउंटिंग में भी कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की बढ़त बनायी हुईं हैं. वो बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर से 724 वोट से आगे चल रही है. पांचवे दौर में भाजपा को 19223 वोट मिले हैं. कांग्रेस को 19947 वोट और देव कुमार धान को 7365 वोट मिले हैं.
चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 1349 वोट से आगे चल रही है. उन्हें 12053 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर चल रही भाजपा की गंगोत्री कुजूर को 10,905 वोट मिले थे.
झारखंड की मांडर विधानसभा सीट के लिए अभी तक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की 46 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की गंगोत्री कुजूर से आगे चल रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें