Top Recommended Stories

Jharkhand News: गिरिडीह में नक्सलियों ने बम से उड़ाया पुल, दो मोबाइल टावर भी ध्वस्त

Jharkhand Hindi News: खुफिया विभाग ने पहले ही दोनों राज्यों की पुलिस को अलर्ट किया है कि नक्सली सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं और पुलिस एवं सुरक्षा बलों पर हमले की कोशिश कर सकते हैं.

Published: January 23, 2022 10:38 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Naxals
तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है. (पीटीआई फोटो)

Jharkhand Hindi News: झारखंड में नक्सलियों ने अपने नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ शनिवार-इतवार की रात एक पुल को बम से उड़ा दिया. ये घटना गिरिडीह जिले में डुमरी थाना क्षेत्र की है. नक्सलियों ने इससे पहले 21 जनवरी की रात जिले में ही मधुबन और पीरटांड़ थाना क्षेत्र दो मोबाइल टावर उड़ा दिए. दोनों जगहों पर नक्सलियों ने पर्चे भी छोड़े हैं. नक्सलियों की इस कार्रवाई से मोबाइल कंपनियों को करोड़ों के नुकसान की आशंका है.

Also Read:

21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध का ऐलान

सीपीआई माओवादी नक्सलियों ने अपने नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड-बिहार में 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं. वे दोनों को राजनीतिक बंदी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. खुफिया विभाग ने पहले ही दोनों राज्यों की पुलिस को अलर्ट किया है कि नक्सली सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं और पुलिस एवं सुरक्षा बलों पर हमले की कोशिश कर सकते हैं.

सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश

पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने मधुबन थाना के जयनगर में आइडिया और खुखरा ओपी के जमुआ टांड़ में एयरटेल का टावर उड़ाया है. बताया जा रहा है किदोनों गांवों में 50 की संख्या में हथियारबंद माओवादी पहुंचे और विस्फोटक लगाकर टावर उड़ा दिए. शनिवार की सुबह एएसपी गुलशन तिर्की और इलाके के एसडीपीओ मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली. इस बीच नक्सलियों के ऐलान को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट कर दिया है. (एजेंसी इनपुट्स)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 10:38 AM IST