
पहले पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला,फिर खुद भी फांसी लगाकर दी जान, 6 बच्चे हुए अनाथ
झारखंड में एक युवक ने पहले तो झगड़े के बाद अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद उसने पुलिस के पकड़े जाने के डर से खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दंपति की मौत से उनके 6 बच्चे अनाथ हो गए हैं.

झारखंड के पाकुड़ जिले में एक युवक ने अपने पत्नी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. पहले उसने पत्नी को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद युवक ने खुद भी फांसी लगा ली. युवक की पहचान सोरेने के रूप में की गई है. वहीं, मृतका की पहचान पानसुरी टुडु के रूप में हुई है. वहीं, दंपत्ति की मौत से उनके 6 बच्चे अनाथ हो गए हैं. मामला कोटलपोखर गांव का है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि पुलिस दल के साथ 10 बजे मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से सीपीए सोरेन के शव को नीचे उतरवाया. दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया.
Also Read:
थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में पहले पति ने पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी, फिर घर के पास स्थित अमरूद के पेड़ में फांसी का फंदा लगा कर स्वयं आत्महत्या कर ली. पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. बृहस्पतिवार की रात भोजन करने के बाद दोनों शराब के नशे में किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए. इसी दौरान घर में रखे हल से सीपीए ने पत्नी पानसुरी पर प्रहार करके उसके दोनों पैर तोड़ दिये. उन्होंने बताया कि गंभीर चोट के चलते पानसुरी की मौत हो गई. पत्नी की मौत से हुई घबराहट और पकड़े जाने के डर से सीपीए ने भी आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि दंपत्ति की मौत से उनके छह बच्चे अनाथ हो गए हैं. पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज मरांडी ने तत्काल अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग दिया. थाना प्रभारी ने व्यक्तिगत रूप से मृतकों के बच्चों को महीनेभर का राशन उपलब्ध कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट-एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें झारखण्ड समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें