Top Recommended Stories

Jharkhand के 17 जिलों में खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज और कोचिंग, कोरोना पाबंदियों में भी दी गई ढील

Jharkhand School Reopening News: झारखंड में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी को देखते हुए राज्य के 24 में से 17 जिलों में पहली से 12वीं कक्षा के सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है.

Published: January 31, 2022 10:51 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Jharkhand के 17 जिलों में खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज और कोचिंग, कोरोना पाबंदियों में भी दी गई ढील

Jharkhand School Reopening News: झारखंड में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में कमी को देखते हुए राज्य के 24 में से 17 जिलों में पहली से 12वीं कक्षा के सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. वहीं, सात जिले ऐसे हैं जहां फिलहाल सिर्फ 9वीं कक्षा से ऊपर तक के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. ऐसे जिलों में रांची, धनबाद, जमशेदपुर, सरायकेला, सिमडेगा देवघर और चतरा शामिल हैं. सोमवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में आयोजित झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

Also Read:

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्यभर में जिम, क्लब, पार्क, स्टेडियम और सिनेमाघरों को खोलने की भी इजाजत दे दी गई है. स्टेडियम में खेल गतिविधियां दर्शकों की गैरमौजूदगी के बगैर आयोजित की जा सकेंगी. वैवाहिक समारोहों में अब अधिकतम 200 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति रहेगी, जबकि पहले मात्र 100 लोगों के जमा होने की छूट दी गई थी.

राज्य के तमाम सरकारी कार्यालयों को 100 फीसदी मानव बल के साथ खोलने का आदेश दिया गया है. सभी कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी अब खोले जा सकेंगे. इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र भी अब नियमित रूप से खुलेंगे. हालांकि दुकानें रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगी. स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एग्जाम की अनुमति दी गई है. मंत्री ने बताया कि अगर कोरोना के मामले बढ़े तो दोबारा पाबंदियां लगा दी जाएंगी।

(इनपुट: ANI, IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 10:51 PM IST