
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Jharkhand Panchayat Election Result: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए हुए मतदान की काउंटिंग मंगलवार की सुबह से देर शाम तक कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. गांव की सरकार बनाने के लिए राज्य के 142 प्रखंडों की 2,346 पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना की गई. पहले दिन हुई काउंटिंग में ज्यादातर मतों की गिनती रात्रि आठ बजे हो चुकी थी, शेष मतों की गिनती बुधवार की सुबह आठ बजे से हो रही है. चुनाव में सभी प्रत्याशियों की किस्मत को वोटरों ने मतपेटी में लॉक कर दिया था. जानिए कौन कहां से हारा कौन कहां से जीता….
नावाडीह प्रखंड के मूंगोरंगामाटी से मोहन कुमार महतो,पोखरिया से बसंती देवी,पेंक से सुखमती देवी मुखिया पद पर जीतीं.
नावाडीह प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मूंगोरंगामाटी से पानो देवी, पोखरिया से डेगलाल लाल ढोरी, पेंक-3 से प्रीति कुमार,पेंक-4 से नवीन सोरेन जीते.
चास प्रखंड के मुखिया प्रत्याशियों में गोड़ाबाली दक्षिण से गुड़िया देवी, गोड़ाबली उत्तरी से बालेश्वर सिंह, माराफारी पुर्नवास से बासुकी देवी, बांसगोड़ा पूर्वी से सावित्री मुर्मू जीतीं.
चास प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विजयी प्रत्याशियों में गोड़ाबाली दक्षिणाी से सोनू कुमार, गोड़ाबाली उत्तरी से जितन रविदास, बांसगोड़ा पश्चिम से तबस्सुम आरा, बांसगोड़ा पूर्वी से लक्ष्मी कुमारी, रितुडीह से बज्र देवी, उकरीद से गजला परवीन जीतीं.
चंदनकियारी प्रखंड के विजयी मुखिया प्रत्याशियों में सिल्फोर से काजल दास, अमलाबाद से अजय रजवार,देवग्राम से मदन चंद रजवार, भोजुडीह पश्चिम से अतिलाल महतो ,भोजुडीह पूर्वी से पूजा देवी,पोलकिरी से रेखा देवी,माढ़रा से प्रतिमा प्रमाणिका.
लाघला से मिथिला देवी रजवार, सिमुलिया से सुनीता देवी जीती.
रामगढ़ भाग नौ से जिला परिषद उम्मीदवार धनेश्वर महतो उर्फ डीएम ने भारी मतों से जीत हासिल की है. वहीं, कुंदरुकला पंचायत से किशुन राम मुंडा ने भी जीत दर्ज की है. दोनों पक्के दोस्त हैं और दोनों एक साथ जीते, तो इनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कुड़ू प्रखंड पश्चिम से जिला परिषद पद के लिए रीना कुमारी निर्वाचित हुई है.
जयनगर प्रखंड अंतर्गत भाग-8 से जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्मली देवी विजयी हुई है.
कोडरमा भाग संख्या- 5 से महेंद्र प्रसाद यादव विजयी हुए हैं.
खूंटी के अड़की प्रखंड में मुखिया पद उपरबलालोंग से अमित सिंह मुंडा जीते हैं और सिंदरी से नयना देवी जीती हैं.
खूंटी प्रखंड में मुखिया पद पर तिरला से फागु मुंडा, बिरहु से विराजमनी सांगा और बारुडीह से दुखनी देवी चुनाव जीत गईं हैं.
मुरहू प्रखंड में मुखिया पद पर गनलोया सीट से दानिएल डुंगडुंग जीते हैं.
खूंटी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद पर बारुडीह से सावित्री सारू, बिरहु से दिनेश कुमार, तिरला से शांति देवी,
बारुडीह से उमाकांत सिंह मानकी, भंडरा से नीरा टुटी जीत गई हैं.
मुरहू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के लिये गनलोया सीट से रोशन लाल गंझू चुनाव जीत गए हैं.
खरसावां की तेलायडीह पंचायत में मुखिया पद के लिए सीनी गागराई ने जीत दर्ज की.
कुचाई की रुगुडीह पंचायत से करम सिंह मुंडा ने जीत दर्ज की.
मुखिया पद के लिए सरायकेला प्रखंड की हुदू पंचायत से सुगी मुर्मू, मुंडाटांड पंचायत में दशरथ माहली और ऊपरदुगनी पंचायत में बसुंधरा देवी निर्वाचित घोषित हुई है.
राजनगर प्रखंड के कुड़मा पंचायत में मुखिया पद पर कानू मुर्मू निर्वाचित घोषित हुए हैं.
गम्हरिया के डूमरा पंचायत से पियो हांसदा निर्वाचित हुए हैं.
रांची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत रोशन मुंडा सिरका पंचायत के मुखिया बने हैं.
शांति मुंडा गेतलसूद पंचायत की मुखिया बनी.
अनगड़ा के गेतलसूद पंचायत समिति सदस्य का चुनाव दीपा मिंज जीतीं.
चतरा पंचायत की निवर्तमान मुखिया सोहन मुंडा की पत्नी डोली कुमारी मुखिया बनी है.
बुढ़मू पंचायत से मुखिया पद में गंगोत्री देवी 119 वोट से विजयी हुई है.
रांची के बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत मक्का पंचायत से देवलाल मुंडा हजार वोट से अधिक से विजयी हुए.
बुढ़मू पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी रामजीत गंझू जीते.
ओझासाड़म पंचायत से मुखिया पद में ललिता देवी विजयी हुई है.
चकमे पंचायत से मुखिया पद में रामव्रित मुंडा जीते.
बिश्रामपुर से दीपमाला मुखिया बनी.
खलारी पंचायत से तेजी किस्पोट्टा मुखिया पद पर निर्वाचित हुई.
अनगड़ा से सीमा देवी मुखिया बनी है.
साल्हन पंचायत की मुखिया सरीता तिर्की विजयी हुई है.
हेसल पंचायत से कृष्णा भगत की पत्नी कविता देवी मुखिया बनी.
ओरमांझी प्रखंड की टुंडाहुली पंचायत से मुखिया पद पर रमेश बेदिया और पंचायत समिति सदस्य पद पर रीना देवी चुनाव जीती है.
गगारी पंचायत से मुखिया पद पर धनराज बेदिया और पंचायत समिति सदस्य पद पर रीना केरकेट्टा विजयी हुई है.
हुटाप पंचायत से शिवरत मुंडा बनें मुखिया.
लपरा पंचायत से तीसरी बार मुखिया बनी पुतुल देवी.
सारले पंचायत से मुखिया पद में सुमित्रा देवी और पंचायत समिति सदस्य पद में सुमन पाहन विजयी घोषित.
बारियातु प्रखंड अंतर्गत बालूभांग-1 के पंचायत समिति सदस्य पद पर राजेश मोची निर्वाचित हुए.
हेरहंज प्रखंड अंतर्गत हेरहंज- 3 के पंचायत समिति सदस्य पद पर विजय उरांव निर्वाचित हुए हैं.
बालूमाथ प्रखंड की बालू पंचायत के मुखिया पद पर संध्या देवी निर्वाचित हुई हैं.
मानगो से प्रमिला देवी
कनारी पश्चिम से रजनी देवी
हैसाबातु पश्चिम से बारिक अंसारी
हैसाबातु पूर्वी से शाहजहां खातून
बांसगोड़ा पश्चिम से शागुफ्ता परवीन निर्वाचित हुई हैं.
चास प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद पर मानगो से सुखराम मांझी, हैसाबातु पश्चिम से मो नोमान अंसारी,
हैसाबातु पूर्वी से रिजवाना खातून निर्वाचित हुई हैं.
चंदनकियारी प्रखंड के मुखिया पद बाटबिनोर से रबिन कुमार दास, नयावन से रीता देवी, शिवबाबुडीह से राजेश कुमार ठाकुर निर्वाचित हुए हैं.
चंदनकियारी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद पर बाटबिनोर से संगीता देवी, नयावन-2 से विनोद बिहारी महतो,
नयावन-3 से शैलेंद्र कुमार शेखर, सिल्फोर से राजेंद्र प्रसाद दास, शिवबाबुडीह से भरतचंद्र महथा, भोजुडीह पश्चिम-1 से मालती देवी, भोजुडीह पश्चिमी-2 से प्रदीप मुखर्जी, भोजुडीह पूर्वी से दुर्गा रजवार निर्वाचित हुए हैं.
धनबाद के बेनागोडिया से अलोकी मरांडी की 1400 वोट से रिकॉर्ड जीत गए हैं.
रमेश गोप बड़ा आमबोना पंचायत से 200 वोट से विजयी घोषित किए गए हैं.
गोपालपुर पंचायत के शिखा नाग 50 वोट से जीतीं.
658 वोट से जीतकर बॉर्बी मुर्मू तीसरी बार सिजुआ पंचायत की मुखिया बनीं.
साहिबगंज के सदर प्रखंड की हाजीपुर पश्चिम पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रूपा कुमारी 1200 वोट से जीत गई हैं.
रांची के चान्हो की बलसोकरा पंचायत से झामको मुंडा दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीतीं हैं, वहीं खलारी की मायापुर पंचायत से पुष्पा खलखो तीसरी बार मुखिया पद पर जीती हैं.
रांची के बुढ़मू प्रखंड की उमेडंडा पंचायत से दशमी देवी 600 से अधिक वोटों के अंतर से मुखिया का चुनाव जीतीं.
खूंटी के फुदी पंचायत के क्षेत्र संख्या 14 से सलोमी डेरे संगा वार्ड सदस्य का चुनाव जीत गए हैं.
खूंटी के कुंजला पंचायत के क्षेत्र संख्या 3 से सेतेंग पौलिना भेंगरा वार्ड सदस्य का चुनाव जीत गए हैं
जयनगर प्रखंड की कन्द्रपडीह पंचायत से पंचायत समिति पद पर रूबी देवी निर्वाचित हुई हैं.
चंदवारा प्रखंड के भोंडो अंश 2 से पंचायत समिति सदस्य पद परउषा कुमारी निर्वाचित हुई हैं.
भोंडों अंश 3 से पंचायत समिति सदस्य पद पर गायत्री कुमारी निर्वाचित हुई हैं.
कोडरमा प्रखंड की मेघातरी पंचायत पंचायत समिति सदस्य पद पर सबिता देवी और कौवावर गझण्डी से सुषमा देवी निर्वाचित हुई हैं.
सिमडेगा के बांसजोर प्रखंड की तरगा पंचायत से रोशनी कुल्लू ने मुखिया पद का चुनाव जीत लिया है.
बोकारो जिले के चास प्रखंड की हैसाबातू पश्चिमी पंचायत से बारीक अंसारी लगातार तीसरी बार मुखिया पद का चुनाव जीते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें