
Jharkhand Petrol Subsidy: झारखंड में 25 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल, सीएम हेमंत सोरेन ने ऐप किया लॉन्च
राज्य सरकार शुरुआती और जरूरी तैयारियों में जुटी हुई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को कुछ अहम काम करने होंगे. योजना का लाभ लेने वालों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Jharkhand Petrol Subsidy: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 26 जनवरी से टू व्हीलर्स के लिए पेट्रोल पर सब्सिडी देने वाली है. इस योजना की शुरुआत 26 जनवरी से होगी. ऐसे में राज्य सरकार शुरुआती और जरूरी तैयारियों में जुटी हुई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को कुछ अहम काम करने होंगे. योजना का लाभ लेने वालों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Also Read:
ऐप हुआ लॉन्च
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार के दिन इस बाबत CMSUPPORTS नाम से ऐप लॉन्च किया है. झारखंड के राशन कार्डधारक इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही सरकारी वेबसाइट http://jsfss.jharkhand.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस योजना का लाभ केवल वे राशनकार्ड धारक ले सकते हैं जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल रहा है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
राज्य सरकार की इस योजना के लागू हो जाने के बाद आम आदम को काफी राहत मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत पात्र लोगों को प्रतिलीटर पेट्रोल पर 25 रुपये का सब्सिडी दिया जाएगा. हालांकि यह सब्सिडी प्रति महीने केवल 10 लीटर पेट्रोल के लिए ही होगा. यानी टूव्हीलर मालिकों को प्रतिमहीने 250 रुपये की सब्सिडी पेट्रोल पर दी जाएगी. डीबीटी के जरिए सरकार पात्र उम्मीदवारों के बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें