Jharkhand Unlock Update: झारखंड में कई पाबंदियों में ढील, वीकेंड लॉकडाउन में भी राहत; ई-पास अब जरूरी नहीं

Jharkhand Unlock latest Update: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद झारखंड में भी कई पाबंदियों में ढील का ऐलान किया गया.

Updated: July 31, 2021 12:01 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Jharkhand Chief Minister Hemant Soren is closely monitoring the COVID situation in the state.
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren. (File Photo)

Jharkhand Unlock latest Update: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद झारखंड में भी कई पाबंदियों में ढील का ऐलान किया गया. इसके साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों को भी खोलने पर फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कई अहम फैसले लिये गए. बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रतिबंधों की समीक्षा की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने 1 अगस्त से स्कूल-कॉलेज खोलने, इंटर स्टेट बसों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया. साथ ही वीकेंड लॉकडाउन में भी राहत देने का फैसला लिया गया.

राज्य सरकार की तरफ से जारी ताजा गाइडलाइंस के अनुसार, राज्य में अब 9वीं से 12वीं की क्लास ऑफलाइन होगी. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का फैसला लिया गया है. स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की अनुमति लेना जरूरी होगा और ज्यादा से ज्यादा 4 घंटों का ही क्लास होगा. वहीं, कॉलेज में UG, PG की अंतिम वर्ष की पढ़ाई होगी. साथ ही ऑनलाइन क्लास यहां भी जारी रखा जाएगा. कॉलेज में भी ज्यादा से ज्यादा 4 घंटे की क्लास होगी. कॉलेज में 12 बजे दिन तक ही पढ़ाई हो सकेगी. हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों का कम से कम एक टीका लगा होना अनिवार्य होगा.

साथ ही ITI,कौशल विकास केंद्र/ पॉलीटेक्निक खुल सुकेंगे. इसके लिए भी छात्रों का एक टीका अनिवार्य होगा, लेकिन ऑनलाइन क्लास भी जारी रखा जाएगा. इसके साथ-साथ कोचिंग संस्थान में 18 साल के अधिक उम्र के विद्यार्थियों के लिए कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा लेकिन हॉल की क्षमता के 50 फीसदी छात्रों को ही क्लास की इजाजत होगी. इसके लिए छात्रों और शिक्षकों का कम से कम एक टीका लगा होना अनिवार्य होगा.

Image

Image

Image

वहीं, खुले शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों और शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का समय-समय पर कोरोना टेस्ट किया जाएगा. अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखे जाएंगे. ताजा गाइडलाइंस के अनुसार, आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखे जाएंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ-साथ खुली जगह पर 100 व्यक्ति से अधिक के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, बंद जगह पर 50 फीसदी क्षमता या ज्यादा से ज्यादा 100 व्यक्ति एकत्र हो सकेंगे.

वहीं, धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे और जुलूस पर रोक जारी रहेगी. इसके साथ-साथ अंतरराज्यीय बस परिवहन की अनुमति दी गई है. वहीं, राज्य सरकार/भारत सरकार की संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षा की अनुमति दी गई. कॉलेज में UG और PG की फाइनल ईयर की परीक्षा की अनुमति दी गई. साथ-साथ मेला और प्रदर्शनी पर रोक भी जारी रहेगी. साथ ही स्विमिंग पूल बंद रहेंगे.

वहीं, दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य में जाने के लिए ई पास की जरूरत नहीं होगी. सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना जरूरी होगा. आदेश के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Jharkhand की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.