Top Recommended Stories

झारखंड: बिजली कटौती से नाराज हुईं Mahendra Singh Dhoni की पत्नी Sakshi Dhoni, ट्वीट कर पूछा ये सवाल

साक्षी धोनी द्वारा यह ट्वीट साल भर बाद किया है. इससे साल भर पहले साक्षी धोनी ट्वीट किया था. गौरतलब है कि देश के कई राज्य फिलहाल बिजली संकट से जूझ रहे हैं.

Published: April 26, 2022 11:27 AM IST

By Avinash Rai

Sakshi Dhoni News

Sakshi Dhoni Tweet On Power Cut: झारखंड में एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं गहराता बिजली संकट भी लोगों को परेशान करने लगा है. बिजली संकट को लेकर अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सवाल उठाया है. साक्षी धोनी ने इस बाबत ट्वीट करे हुए लिखा कि बस ये जानना चाहते हैं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की संकट क्यों है? बता दें कि साक्षी धोनी द्वारा यह ट्वीट साल भर बाद किया है. इससे साल भर पहले साक्षी धोनी ट्वीट किया था. गौरतलब है कि देश के कई राज्य फिलहाल बिजली संकट से जूझ रहे हैं.

Also Read:

बिजली संकट से लोग परेशान

झारखंड में एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत साक्षी धोनी ने बतौर करदाता राज्य सरकार से सवाल किया है. उनका बस इतना कहना है कि वे जानना चाहती हैं कि इतने सालों से बिजली कटौती क्यों हो रही है. हम जान बूझकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम उर्जा की बचत करें. बता दें कि राज्य के लोग लगातार लोड शेडिंग से परेशान हैं. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है.

इन राज्यों में हीटवेव

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा, गिरडीह जिलों को हीटवेव ने अपनी चपेट में ले रखा है. वहीं अधिकतर जिलों मे तापमान 40 डिग्री से अधिक है. वहीं 28 अप्रैल तक रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू और चतरा में भी लू चलने की आशंका है. बता दें बिजली संकट के कारण राज्य में शहरों में औसतन 5 घंटे और ग्रामीण इलाकों में औसतन 7 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 11:27 AM IST