Jharkhand: धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत; कई घायल

Dhanbad Fire: धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. धनबाद के SSP संजीव कुमार ने मरने वालों की संख्या कंफर्म की है.

Updated: January 31, 2023 11:03 PM IST

By Parinay Kumar

Massive Fire Breaks Out at Apartment In Jharkhand’s Dhanbad, Several Feared Trapped | Live Updates
Massive Fire Breaks Out at Apartment In Jharkhand’s Dhanbad, Several Feared Trapped | Live Updates

Dhanbad Fire: धनबाद के आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. धनबाद के SSP संजीव कुमार ने मरने वालों की संख्या कंफर्म की है. उन्होंने बताया कि हादसे में 14 लोगों की जान चली गई है, वहीं, 10 से ज्यादा घायल हुए हैं. मरने वालों में 10 महिला 1 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं. एसएसपी ने बताया जिस घर में आग लगी वहां शादी का माहौल था उसकी तैयारी चल रही थी. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है.

Also Read:

मालूम हो कि आशीर्वाद अपार्टमेंट धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड पर स्थित है. राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी थी. झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट के एक फ्लैट में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और आशंका है कि इसी दौरान दीये की वजह से लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. इससे बच्चों एवं महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सुखदेव सिंह ने बताया कि अग्निशमन दल ने रात लगभग 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका है. इससे पहले, धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा था कि आग लगने की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. उन्होंने साथ ही कहा था कि हताहतों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है.

(इनपुट; ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 9:34 PM IST

Updated Date: January 31, 2023 11:03 PM IST