झारखंड में भी थमने लगा कोरोना का कहर! संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड एक तिहाई की कमी

ऐसा लगता है कि अब कोरोना का पीक खत्म हो गया है. झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.

Published: May 11, 2021 7:34 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Santosh Singh

corona patient
corona patient

ऐसा लगता है कि अब कोरोना का पीक खत्म हो गया है. झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या में रिकार्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. पिछले दिन की कुल 141 मौतों की तुलना में कोरोना से पिछले चैबीस घंटों में 97 लोगों की मौत हुई.

संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी लगभग 32 प्रतिशत की कमी आयी और पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जबकि इससे पूर्व रविवार को कुल 6112 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी.

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत हुई जबकि रविवार को इस वायरस से कुल 141 लोगों की मौत हुई थी. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पिछले 24 घंटों में रविवार की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत कम नमूनों की जांच की गयी. इस दौरान राज्य में रविवार के 45658 नमूनों की तुलना में कुल 37676 ही नमूनों की जांच कमी गयी.

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 4169 लोग संक्रमित हुए जबकि रविवार को कोरोना से राज्य में कुल 6112 लोग संक्रमित हुए थे. इस प्रकार राज्य में पिछले चैबीस घंटों में रविवार की तुलना में 31.78 प्रतिशत लोग कम संक्रमित हुए.

राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 286343 हो गयी है जिनमें अबतक 3853 मरीज जान गंवा चुके हैं. राज्य में 223684 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 58806 मरीज उपचाररत हैं.

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 37676 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 4169 संक्रमित पाये गये. पिछले चैबीस घंटों में रांची में 779 ,पूर्वी सिंहभूम में 562 और देवघर में 280 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये.

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 43 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में 11, धनबाद में छह एवं बोकारो में पांच लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी.

(इनपुट भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Jharkhand की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.