नई दिल्ली: ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एक के बाद एक सेलिब्रिटीज का टॉपलेस तस्वीरें शेयर करना जारी है. Also Read - Australian Open: सेमीफाइनल में नाओमी ओसाका से भिड़ेंगी Serena Williams, कारात्सेव ने भी रचा इतिहास
Also Read - सेरेना विलियम्स के बाद नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन तैयारी के टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
अब जिस अभिनेत्री की ऐसी तस्वीर सामने आई है वो हॉलीवुड की हैं. नाम है जेन्युअरी जोन्स. स्तन कैंसर पर जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर टॉपलेस तस्वीर शेयर की है. Also Read - पामेला एंडरसन के वो 'डर्टी किस्से' जिनसे हिल गया था पूरा अमेरिका, कभी न्यूड फोटो तो कभी खुद लीक किया सेक्स टेप
ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए सेरेना विलियम्स ने टॉपलेस होकर गाया गाना
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, t’s breast cancer awareness month gals and guys! This is a friendly reminder to get a mammogram! @tamaramellon is offering FREE mammograms regardless of insurance status next wk in a mobile RV in Los Angeles! Oct 8, 9, 10th! Sign up at link in bio! #LoveYourMellons
देखें तस्वीर:
गौरतलब है कि इससे पहले टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स ने भी ऐसा ही प्रयास किया था. उन्होंने स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए टॉपलेस वीडियो डाला था, जिसमें वे ‘आई टच माइसेल्फ’ गाना गा रही थीं.
इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में सेरेना ने अपने स्तनों को हाथ से ढका हुआ था और वह ब्रेस्ट कैंसर नेटवर्क आस्ट्रेलिया के समर्थन में आस्ट्रेलिया के बैंड द डिविनिल्स का 1991 का गाना गा रही थीं.
सेरेना ने पोस्ट में लिखा था, ‘इस बार स्तन कैंसर जागरूकता माह पर मैंने द डिविनिल्स के वैश्विक हिट ‘आई टच माइसेल्फ’ को रिकार्ड किया जिससे कि महिलाओं को याद दिलाऊं कि वे नियमित रूप से स्वयं का निरीक्षण करें. उन्होंने कहा, ‘हां, ऐसा करते हुए मैं असहज हो गई लेकिन मैं ऐसा करना चाहती थी क्योंकि यह पूरी दुनिया की औरतों के लिए एक मुद्दा है. जल्दी पता चलना महत्वपूर्ण है- इससे काफी सारी जानें बचाई जा सकती हैं.’
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.