मुंबई: अक्षय कुमार सुपरहिट हीरोज की श्रेणी में आते हैं. वे स्टाइल आइकन भी हैं. उनका हर नया काम लोग फॉलो करते हैं. Also Read - अक्षय कुमार से लेकर सैफ अली खान तक, इन बॉलीवुड सितारों को किया गया इस हालत में स्पॉट- Video
Also Read - Rakul Preet Singh ने जिम में जमकर किया Squats, वायरल हो गया वीडियो
अब अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे वर्कआउट की तैयारी करते दिख रही हैं. ये फोटो इसलिए खास है क्योंकि इसमें अक्षय किसी जिम में नहीं बल्कि पूल के अंदर दिख रहे हैं. उनके हाथ में वेट है. Also Read - Tandav Controversy Reel To Real: तांडव पर जारी है राजनीति-FIR-धमकी और माफी, उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश तक...
खास बात ये है कि फोटो को शेयर करने के 5 घंटे के अंदर ही इसे 5,65,327 वोट मिल चुके हैं. आप भी देखें फोटो-
💦
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
गौरतलब है कि अक्षय कुमार समाजिक जागरुकता फैलाने के लिए कई काम करते हैं. उन्होंने पैडमेन फिल्म से ऐसा ही एक संदेश देने की कोशिश की थी.

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना समय-समय पर सामाजिक विषयों पर अपनी बेबाक राय भी रखते रहते हैं.