Top Recommended Stories

अलर्ट! गैस गीजर खतरे में न डाल दे आपका जीवन, यूज करने से पहले जरूर बरतें ये सावधानियां

इस बात का विशेष ख्याल रखें कि गैस गीजर को ऐसी जगह पर न लगाएं जहां पूरी जगह भरी हुई है. बाथरूम और कीचन में भी लगवाते वक्त यह ध्यान रखें कि आसपास स्पेस मौजूद हो और हवा की उचित व्यवस्था हो.

Updated: February 22, 2022 11:04 AM IST

By Lalit Fulara

अलर्ट! गैस गीजर खतरे में न डाल दे आपका जीवन, यूज करने से पहले जरूर बरतें ये सावधानियां
गैस गीजर के यूज में बरती जाने वाली सावधानियां

गैस गीजर की वजह से गुरुग्राम स्थित एक होटल के बाथरूम में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सत्यदेव नाम के व्यक्ति की मौत गैस गीजर में मौजूद जहरीली गैस के कारण हुई है. इससे पहले इसी महीने दिल्ली के द्वारका में भी गैस गीजर के कारण 13 साल की एक बच्ची की मौत हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत की वजह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बताई गई थी. दरअसल, गैस गीजर में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस होती है. जिसके रिसाव के कारण कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं और व्यक्तियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. हालांकि, यह कतई नहीं कहा जा सकता है कि हर गैस गीजर व्यक्ति की जान को जोखिम में डालता है. कई बार सावधानी नहीं बरतने और गैस गीजर के उपयोग के वक्त जरा-सी लापरवाही के कारण भी ऐसे हादसे हो जाते हैं. आइए जानते हैं गैस गीजर क्या होता है और इसके  उपयोग के वक्त क्या सावधानियां बरतनी होती हैं…

क्या होता है गैस गीजर

गैस गीजर के जरिए पानी को गर्म किया जाता है. अक्सर आपने घरों और होटलों के कमरों में मौजूद बाथरूम में गैस गीजर देखा होगा. सर्दियों में इसका उपयोग बढ़ जाता है, क्योंकि इस वक्त गर्म पानी की जरूरत पड़ती है. घरों में एलपीजी गैस के जरिए पानी को गर्म करने में खपत और गैस का खर्च बढ़ जाता है जिस कारण अक्सर लोग बाथरूम में गैस गीजर लगवाते हैं.

गैस गीजर के उपयोग और लगवाने से पहले इन बातों का ख्याल रखें

इस बात का विशेष ख्याल रखें कि गैस गीजर को ऐसी जगह पर न लगाएं जहां पूरी जगह भरी हुई है. बाथरूम और कीचन में भी लगवाते वक्त यह ध्यान रखें कि आसपास स्पेस मौजूद हो और हवा की उचित व्यवस्था हो. अगर आप अपने घर के बाथरूम में गैस गीजर लगवा रहे हैं तो ध्यान रखें कि वेंटीलेटर की जगह मौजूद हो.

बाथरूम में गैस गीजर का उपयोग करते वक्त एग्जॉस्ट फैन चलाएं. अगर आपके गैस गीजर से किसी भी प्रकार की लीकेज हो रही है तो उसका उपयोग न करें और वक्त-वक्त पर गैस गीजर की जांच करवाते रहें ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सकें. पूरे दिन गैस गीजर न चलाएं. अगर घर में एक से ज्यादा व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर रहा है तो उचित गैप बनाकर ही गैस गीजर चलाएं. अगर गैस गीजर से गैस का रिसाव हो रहा है और आपको खांसी और दम घुंटने की शिकायत हो रही है तो फौरन गीजर को बंद करें और हवादार स्पेस में आ जाएं.

दरअसल, गैस गीजर में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड गैस को जरा-सा भी इनहेल करके ले लिया तो यह जान जोखिम में डाल सकती है. कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता वाले वातावरण में सांस लेने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और व्यक्ति की मौत हो जाती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें