मुंबई: आखिरकार ऐसा वीडियो सामने आ ही गया है, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, आम्रपाली दुबे को आई लव यू कह रहे हैं. ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. Also Read - निरहुआ से खफा हुईं आम्रपाली? अब खेसारी लाल संग लगाएंगी जमकर ठुमके
Also Read - Amrapali Dubey ने बेधड़क होकर किया ऐसा बिंदास डांस, Arvind Akela Kallu ने कहा- फरिया लेंगे | Viral Video
जब लाल रंग का सूट पहनकर तैयारी हुईं IAS टीना डाबी, देख ये बोले अतहर आमिर… Also Read - Nirahua-Amrapali Dubey की रोमांटिक तस्वीरें देख फैंस हुए क्रेजी, बार-बार देख रहे हैं Photos
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दोनों के अफेयर की खबरें तो आती रहती हैं पर कभी ऐसा वीडियो सामने नहीं आया था. हालांकि ये दोनों साथ में फोटोज खूब शेयर करते हैं.
ये वीडियो निरहुआ ने शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है, I love you too 😘 इस कैप्शन से ही उनके रोमांटिक होने का पता चलता है. हालांकि ये टिकटोक वीडियो है.
Bigg Boss 12: आखिरकार अनूप जलोटा ने जसलीन को बोला I LOVE YOU, डिनर डेट पर लगाया गले, देखें तस्वीरें…
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
I love you too 😘
A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on
इससे पहले भी निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर इसी तरह का वीडियो शेयर किया था. इसमें दोनों फिल्म ‘धड़क’ का एक डॉयलॉग बोल रहे थे. बता दें कि चार साल पहले आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ फिल्म से कदम रखा था. इसके बाद दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया.
पूर्व सुपरमॉडल मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने शेयर की रोमांटिक फोटोज, देखें…


ब्लैक गाउन में मिनी गोल्फ खेलतीं सपना चौधरी, देखें रॉयल लुक


आम्रपाली दुबे की इंटरनेट पर कॉफी पॉपुलेरिटी है. उन्हें यूट्यूब क्वीन भी कहा जाता है. उनके गाए गानों को लाखों व्यूज मिलते हैं.
पीली साड़ी-लाल ब्लाउज, नाक में नथ, लोगों को भाया काजल राघवानी का मराठी LOOK
आम्रपाली दुबे और निरहुआ साथ में कई फिल्में कर रहे हें. इनमें निरहुआ चलल लंदन, दुल्हन गंगा पार के, वीर योद्धा महाबली, निरहुआ चलल अमेरिका, पटना जंक्शन, तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे और निरहुआ चचल ससुराल 3 शामिल हैं.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.