Amy Jackson लंबे समय बाद फिर से दिखाई दी हैं. इस बार उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. Also Read - टॉयलेट पेपर के साथ वर्कआउट करती नजर आईंं एमी जैक्सन, क्या आपने देखा VIDEO?
Also Read - Amy Jackson Hot Photos: सेल्फ आइसोलेशन के दौरान Amy Jackson शेयर कर रही हैं बोल्ड फोटोज, कुत्ते को पुचकारने की ये अदा तो देखिए!
Video: नेहा शर्मा ने जमकर किए Hip Thruster, जरा गिनती तो गिनिए जनाब! Also Read - Amy Jackson की नीली बिकिनी में ये हॉट तस्वीर, गदर मचा रही है
ये फोटो खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की है. फोटो की खास बात ये है कि इसमें एमी जैक्सन लोगों को पैंट-सूट पहनने का नया अंदाज सिखा रही हैं.
देखें पोस्ट-
हालांकि एमी जैक्सन को पहले से ही बोल्ड फोटोज शेयर करने के लिए जाना जाता है.
स्पोर्ट्स ब्रा-जिम टाइट्स में भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee, बोलीं-अभी तो मैंने शुरू किया है…
इससे पहले उनकी चर्चा फिल्म ‘सिह इज ब्लिंग’ के लिए हुई थी. इसमें उनकी अदाकारी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में उनकी बिकिनी में कई फोटोज सामने आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, लारा दत्ता और के के मेनन मुख्य भूमिकाओं में थे.
नीले पानी में ब्लैक बिकिनी पहन उतरीं Monalisa, अब कौन उतारेगा ‘नजर’?
अब ये फोटोज काफी समय बाद सामने आई हैं. उनके फैंस उनके इस अवतार को देखकर खुश हैं.
गौरतलब है कि एमी ने साल 2012 में आई फिल्म ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने अपना अभिनय करियर तमिल फिल्म ‘मद्रासपत्तनम’ से शुरू किया था, जो साल 2010 में आई थी. इसके बाद उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया था.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.