
बच्चों का नाम: आजकल पेरेंट्स हॉलीवुड के इन फेमस नामों पर रख रहे हैं अपने बच्चों के नाम, विदेशी नाम पर देसी तड़का
Baby Names in HIndi: यदि आप अपने बच्चों का कोई हटकर नाम सोच रहे हैं और ट्रेंड को भी फॉलो करना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. जानते हैं हॉलीवुड के नामों के बारे में...

Baby Names in HIndi: माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और कुछ हटकर होना चाहिए. यही सोचकर वे बच्चों का नाम रखने के लिए न जानें कौन-कौन से तरीकों को अपनाते हैं. कुछ लोग अपना और अपने पार्टनर का नाम मिलाकर अपने बच्चे का नाम रखते हैं तो कुछ अपने आसपास मौजूद बच्चों के नाम के आधार पर अपने बच्चों का नाम सोचते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राशि के अनुसार अपने बच्चे को नाम देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यदि आप ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं तो बता दें कि आजकल हॉलीवुड के नामों पर बच्चों का नाम रखा जा रहा है. आज का हमारा लेख उन्हीं नामों पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने बच्चों के नाम हॉलीवुड के नामों पर कैसे रख सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
बच्चों के रखें ये नाम
- ईमी (Emmi)
- लाइम (Liam)
- नोआह (Noah)
- ऑलिव (Olive)
- ऑलिविया (Olivia)
- इम्मा (Emma)
- ऑलिवर (Oliver)
- कैर्लोटे Charlotte
- अलिज़े (Elijah)
- अमेलिया (Amelia)
- जेम्स (James)
- अवा (Ava)
- विलियम (William)
- सोफिया (Sophia)
- बैनजैमिन (Benjamin)
- ईसाबैला (Isabella)
- ल्यूकस (Lucas)
- मीआ (Mia)
- हैनरी (Henry)
- एवेलन (Evelyn)
- दीएडोर (Theodore)
- हार्पर (Harper)
- रोज़ (Rose)
- मोनिका (Monica)
- जॉय (joy)
- चैंडलर (chandler)
- नोबिता (nobita)
- फीऑवी (phoebe)
- एमिली (emily)
- रोज़ी (Roosy)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें