
Basant Panchami 2023 Shayari: बसंत पंचमी पर सुनाएं ये शायिरयां, दिन को बनाएं और खास
बसंत पंचमी पर आप कुछ शायरियां सुना सकते हैं. जो इस दिन को बेहद ही खास बना सकती हैं. ऐसे में इन शायरियों के बारे में पता होना जरूरी है. जानते हैं इनके बारे में...

Basant Panchami 2023 Shayari in Hindi: पंचमी का त्योहार बेहद महत्वपूर्ण और पवित्र माना जाता है. इस साल यह त्योहार 26 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा. ऐसे में आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं तो एक दूसरे को बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) पर कुछ शायरियां सुना सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बसंत पंचमी पर आप कौन सी शायरियां (Shayari 2023) सुना सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
- Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, मां सरस्वती हो जाती हैं नाराज
- Basant Panchami 2023: वसंत पंचमी पर पूजा की इस विधि से प्रसन्न करें माँ सरस्वती को, मिलेगा मनोवांछित फल | Watch Video
- Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन घर लेकर आएं इनमें से कोई एक चीज, खुलेंगे बंद किस्मत के ताले
बसंत पंचमी पर कुछ शायरियां
- शरद की फुहार सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार।
बसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं! - पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग।
हैप्पी बसंत पंचमी। - Vasant Panchami Shayari
लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई
खुशियों को लेकर संग है आई लो फिर बसंत है आई।
Happy Basant Panchami 2023 - इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग। - मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले खुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको
बसंत पंचमी 2023 की हार्दिक - कमल पुष्प पर आसीत माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ - लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं - उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें