माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की बेटी जेनिफर गेट्स ने मिस्र के जॉकी (घुड़सवार) नायेल नास्सार के साथ सगाई का ऐलान किया है. जेनिफर ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये घोषणा की. Also Read - Amazon के Jeff Bezos फिर बने दुनिया के सबसे रईस शख्स, Tesla के Elon Musk को छोड़ा पीछे
जेनिफर गेट्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, Nayel Nassar, you are one of a kind. Absolutely swept me off my feet this past weekend, surprising me in the most meaningful location over one of our many shared passions. I can’t wait to spend the rest of our lives learning, growing, laughing and loving together. Yes a million times over. 💍
AHHH!!! Also Read - Zhong Shanshan: मुंकेश अंबानी को पछाड़ चीन का यह बिजनेसमैन बना एशिया का सबसे धनी व्यक्ति, जानिए- कितनी संपत्ति के मालिक हैं 'जोंग'
देखें पोस्ट- Also Read - दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है Bitcoin, जानते हैं एक बिटक्वाइन की क्या है कीमत..देखें Photos
जेनिफर और नास्सार लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जेनिफर उनके साथ निजी पल बिताते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं.
जेनिफर की इस घोषणा का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स की बेटी जेनिफर गेट्स किससे शादी करेंगी, इस पर दुनिया की नजर थी.
जेनिफर गेट्स की उम्र अभी 23 साल है. जेनिफर के बॉयफ्रेंड की उम्र 28 साल है. बॉयफ्रेंड नायेल ने जेनिफर को बर्फीली पहाड़ी पर ले जाकर प्रपोज किया.
नायेल ने जेनिफर को हीरे की अंगूठी देते हुए पूरी उम्र उनके साथ बिताने की इजाजत मांगी. जिसके बाद जेनिफर ने हां कह दिया. दोनों ने एक-दूसरे को किस किया और गले मिले. दोनों एक-दूसरे को करीब 4 साल से जानते हैं. बता दें कि नायेल मिस्र के युवा रईसों में से एक हैं.
जहां जेनिफर गेट्स ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में डिग्री ली है, वहीं नायेल कुवैत में पले-बढ़े हैं. उन्होंने भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही इकोनॉमिक्स में मैनेजमेंट डिग्री ली है.