Christmas आते ही बच्चे सांता क्लॉज (Santa Claus) से क्या विश मांगनी है, इसकी तैयारी करने लगते हैं.
कोई उन्हें लेटर लिखता है तो कोई बस आंख बंद करके विश मांग लेता है. फिर क्रिसमस की रात इस विश के पूरा होने का इंतजार रहता है.
पर क्या सच में बच्चे में ये मानते हैं कि सांता क्लॉज उनकी विश पूरे करते हैं. इसका जवाब है केवल आठ साल तक के बच्चे ये मानते हैं कि सांता होते हैं और वे विश पूरे करते हैं. इससे बड़े बच्चे इस बात को नहीं मानते. ये बात एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में सामने आई है.

इस सर्वे में ये भी पता चला कि 34 फीसदी लोग अब भी मानते हैं कि सांता क्लॉज होते हैं.
ये स्टडी की यूके के यूनिवर्सिटी ऑफ एक्जटर ने. मनोविज्ञानी और प्रोफेसर क्रिस बोयेल ने दुनिया भर के लोगों से पूछा कि वे उन्हें बताएं कि वे सांता के बारे में क्या सोचते हैं.
इस पर बोयेल को दुनिया भर से 1200 रिस्पांस मिले. The Exeter Santa Survey नाम का शोध अब से पहले नहीं किया गया था. इसमें लोगों ने सांता के बारे में अपने विचार और बचपन की यादों को शेयर किया.
शोध में 34 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मानते हैं कि सांता होते हैं, जबकि 50 फीसदी ने कहा कि उनका सांता के होने पर भरोसा नहीं. जबकि बाकी की राय मिलीजुली थी.
इसमें पता चला कि बच्चे 8 साल की औसत उम्र में सांता को मानना बंद कर देते हैं.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.