Coronavirus Homemade Mask: घर बैठे ऐसे बनाएं कपड़े का मास्क, जितना चाहे धोकर यूज करें, नहीं होगा खराब

घर पर बने मास्क को बार-बार धोकर यूज किया जा सकता है. ऐसे में हाइजीन को लेकर भी कोई समस्या नहीं होती.

Published: April 10, 2020 4:21 PM IST

By Arti Mishra

Smriti Irani stitched face masks
Smriti Irani (Photo Courtesy: Twitter/ @smritiirani)

Coronavirus Homemade Mask: कोरोनावायरस से पूरी दुनिया परेशान है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. अब सरकार ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलते हुए मास्क पहनने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जरूरी नहीं कि आप बाजार से खरीदकर ही मास्क पहनें. बल्कि घर पर कपड़े से मास्क तैयार कर यूज कर सकते हैं.

घर पर बने मास्क को बार-बार धोकर यूज किया जा सकता है. ऐसे में हाइजीन को लेकर भी कोई समस्या नहीं होती.

कैसे बनाएं घर पर मास्क

– घर में मौजूद किसी भी कपड़े से मास्क बना सकते हैं. सूती हो ज्यादा बेहतर है. जिस कपड़े से मास्क बनाना है उसे धो लें.

– मास्क बनाने के लिए आपको कपड़े को ए4 साइज में चौकोर काटना है. इसके अलावा सुई-धागे की जरूरत होगी.

– कपड़ा उतना ही काटें जितना आपके चेहरे पर फिट हो जाए. इसके चारों किनारों को मोड़कर तुरपाई कर लें.

– अब चार छोटे-छोटे नाड़े जैसे पीस तैयार करें. इन्हें मोड़कर सिल लें. बिल्कुल पतला-पतला.

– इन चारों को कपड़े के चारों कोनों से सिल लें. बस आपका मास्क बनकर तैयार है.

कुछ इसी तरह का मास्क केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी तैयार किया है. काफी लोगों को ये पसंद आ रहा है.

इसमें वे स्टेप के मुताबिक मास्क तैयार करती दिख रही हैं. आप भी ये फोटो देखकर सीख सकते हैं.

देखें-

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Lifestyle की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.