Covid-19 New Symptoms In India: देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, ये हैं नए लक्षण, Note कर लें, बचकर रहें

अब नए लक्षण उभरने की डॉक्टर्स ने पुष्टि कर दी है.

Updated: April 15, 2021 10:16 AM IST

By Arti Mishra

Coronavirus in India

Covid-19 New Symptoms In India: देश भर में कोरोनावायरस ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है. मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. चिंता की वजह ये भी है कि वायरस अब नए तरीके से अटैक कर रहा है. यही वजह है कि संक्रमित लोगों में नए लक्षण दिख रहे हैं. कोरोना के लक्षणों में अब तक खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों को अहम माना जा रहा था. लेकिन अब नए लक्षण उभरने की डॉक्टर्स ने पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि देश में कोरोना के आंकड़े बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के नए आंकड़ों को जारी कर दिया गया है. मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,00,739 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 1038 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. इस समय में 93,528 लोगों को इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

कोरोनावायरस के नए लक्षण क्या हैं

  1. ये आपके ओरल सिस्टम यानी मुंह को प्रभावित कर रहा है. जीभ पर जलन होगा, असहजता महसूस होना इसमें शामिल है. कई लोगों को मुंह में घाव की शिकायत हो रही है. इसे डॉक्टर्स कोविड टंग कह रहे हैं.
  2. मांसपेशियों में बेइंतहा दर्द होना या स्किन का संक्रमण हो जाना.
  3. पेट में दर्द, उल्टी, दस्त होना.
  4. डॉक्टर्स कह रहे हैं कि कुछ मामलों में कंजेक्टिवाइटिस, आंखों में पानी, धुंधलापन या लाल होना शामिल हैं.
  5. कई लोगों को इतनी कमजोरी महसूस हो रही है कि उनसे उठकर चला तक नहीं जा रहा. इन लोगों की भूख में बेहद कमी देखी गई है.
  6. ऐसा नहीं है कि लोगों में पुराने लक्षण दिख ही नहीं रहे. अभी भी बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों को बुखार, जुकाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द आदि हो रहा है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Health की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.