
Crack Heels Nuskhe: सिर्फ 1 ही दिन में ठीक हो जाएगी फटी एड़ियों की समस्या, आजमाएं ये DIY फुट मास्क
Crack Heels Nuskhe: हम आपको आज एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे सिर्फ 1 दिन में ही फटी ए़ड़ियों की आपकी यह समस्या खत्म हो सकती है. आइए जानते हैं-

Crack Heels Nuskhe: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को फटी एड़ियों सी समस्या का सामना करना पड़ता है. फटी एड़ियां देखने में काफी खराब लगती हैं. और कई बार लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. अगर इन्हें समय रहते ठीक ना किया जाए तो इससे होने वाली दिक्कत काफी बढ़ जाती है. फटी एड़ियों की समस्या से राहत पाने के लिए लोग कई तरह की क्रैक क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका असर नहीं दिखता. ऐसे में आज हम आपको आज एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिससे सिर्फ 1 दिन में ही फटी ए़ड़ियों की आपकी यह समस्या खत्म हो सकती है. आइए जानते हैं-
Also Read:
बता दें कि मधुमक्खी के छत्ते से निकला वैक्स फटी एड़ियों की समस्या को दूर करने का रामबाण उपाय है. यह वैक्स आपको बाजार में बी-वैक्स के नाम से आसानी से मिल जाएगा. बी-वैक्स की मदद से आप घर पर फटी एड़ियों के लिए फुट मास्क बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बनाएं फुट मास्क-
सामग्री
– बी-वैक्स 2 बड़े चम्मच
– ग्लिसरीन 1 बड़ा चम्मच
– नारियल तेल 1 बड़ा चम्मच
विधि
सबसे पहले बी-वैक्स को गर्म करें. इसमें नारियल तेल डालें. इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें. इस मिश्रण में अब ग्लिसरीन डालें और फिर से अच्छी तरह से मिक्स करें. आपको थोड़ी देर तक इस मिश्रण को मिलाना होगा ताकि नारियल का तेल और ग्लिसरीन अच्छी तरह से बी-वैक्स में मिल जाए. से रात के वक्त, जब आप सोने जा रही हों तब पैरों में में लगाएं. और सुबह पैर धो लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें