Top Recommended Stories

Desi Ghee Ke Skin Par Fayde: सिर्फ खाएं नहीं, चेहरे पर भी लगाएं शुद्ध देसी घी, मखमली बन जाएगी त्वचा, जानें लगाने का तरीका

Desi Ghee Ke Skin Par Fayde: देसी घी में हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं.

Published: September 15, 2021 10:36 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

Ghutno ke Dard ka Ilaj in hindi desi ghee ke fayede benefits of desi ghee joint and knee pain remedies
हड्डियां मजबूत करता है देसी घी

Desi Ghee Ke Skin Par Fayde: शुद्ध देसी घी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आयुर्वेद में भी घी के कई फायदों के बारे में बताया गया है. सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी घी काफी फायदेमंद माना जाता है. घी (Desi Ghee Ke Fayde) में फैटी एसिड, सैचुरेटेड फैट, मोनो सैचुरेटेड फैट, विटामिन-ए, बी, डी, के और ई आदि तत्व शामिल होते हैं. इसके साथ ही देसी घी (Skin Par Kaise Lagaye Desi Ghee) में हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्वचा (Skin Par Desi Ghee Lagane Ke Fayde) के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं.

Also Read:

घी को त्वचा पर डायरेक्ट भी यूज किया जा सकता है, मगर कुछ और कुदरती चीजों को इसमें मिला कर के आप और भी फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे स्किन पर कर सकते हैं. देसी घी का इस्तेमाल-

बेसन और घी का उबटन
सामग्री

– 1 छोटा चम्‍मच देसी घी
– 1 बड़ा चम्‍मच बेसन
– गुलाब जल जरूरत अनुसार

विधि

– सबसे पहले एक बाउल में देसी घी लें और उसमें बेसन डालें.
– अब अगर जरूरत पड़े तो आप गुलाब जल भी इसमें मिक्‍स कर सकती हैं.
– इसके बाद आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता उंगलियों को घुमाते हुए मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगा लें.
– 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें.

घी, कच्चा दूध और चीनी स्क्रब

सामग्री

– 1 छोटा चम्‍मच देसी घी
– 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
– और बड़ा चम्मच चीनी

विधि
– एक बाउल में घी, दूध और चीनी को मिक्‍स करें.
– अब आपको इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करना है.
– इस बात का ध्यान रखें कि आपको केवल 2 मिनट ही स्क्रब करना है और फिर चेहरे को वॉश कर लेना है.

घी, हल्दी और एलोवेरा

सामग्री
– 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा
– 1/2 छोटा चम्‍मच देसी घी
– चुटकी भर हल्दी

विधि
– सबसे पहले आपको एक बाउल में एलोवेरा जेल, देसी घी और हल्दी लेनी है.
– फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाना है और 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें.
– इसके बाद आपको चेहरे की आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लेना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 15, 2021 10:36 AM IST