Top Recommended Stories

Hand Care Tips: घर पर बनाएं ये 2 मास्क, हाथ दिखेंगे सुंदर और चमकदार

Hand Care Tips: यदि आप हाथों की झुर्रियों या उनके रूखेपन से परेशान हैं तो घर पर बनाएं हैंड मास्क. इनके इस्तेमाल से आप हाथों की त्वचा की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

Published: February 4, 2022 11:49 AM IST

By Garima Garg

Easy Hand Care Tips
Easy Hand Care Tips

Hand Care Tips: अकसर लोगों को अपने हाथ बेजान और रूखे नजर आते हैं. ऐसे में अपने हाथों के रूखेपन को दूर करने के लिए लोग न जाने कौन-कौन से तरीके अपनाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यहां दिए एंटी एजिंग हैंड मास्क (Anti Aging Hand Mask) न केवल हाथों का रूखापन दूर कर सकते हैं बल्कि उन्हें बेजान (Dry Hand) होने से भी बचा सकते हैं. जानते हैं हैंड मास्क के फायदे और बनाने की विधि श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर टी.ए राणा से…

Also Read:

शहद और गाजर से बनाएं हैंड मास्क 
1 – इस हैंड मास्क को बनाने के लिए आपके पास शहद, चीनी और गाजर का पेस्ट होना जरूरी है.
2 – सबसे पहले जानते हैं गाजर का पेस्ट कैसे बनाएं तो आप गाजर को उबालें और उबालने के बाद उसे पीस लें.
3 – अब बने पेस्ट में शहद को मिलाएं और अपने हाथों पर अच्छे से लगाएं.
4 – जब पेस्ट सूख जाए तो अपने हाथों को गुनगुने या साधारण पानी से धो लें.
5 – हाथों को धोने के बाद अपने हाथों में क्रीम लगाएं.
फायदा – इस मास्क को लगाने से ना केवल हाथों की झूर्रियां दूर हो सकती हैं बल्कि हाथों को चमकदार भी बनाया जा सकता है.

नारियल के तेल से बनाएं हैंड मास्क
1 – इस हैंड मास्क को बनाने के लिए आपके पास नारियल का तेल, शिया बटर और कच्चे दूध का होना जरूरी है.
2 – अब आप एक कटोरी में नारियल के तेल के साथ, कच्चे तेल की कुछ बूंदे और शिया बटर को मिलाएं और बने मिश्रण को अपने हाथों पर लगाएं।
3 – जब मिश्रण सूख जाए तो अपने हाथों को साधारण पानी से धो लें.
4 – हाथों को धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.
फायदा – नारियल के तेल के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो न केवल हाथों को चमकदार बनाए रख सकते हैं बल्कि उनमे नमी भी बनाए रख सकते हैं.

नोट -ऊपर बताए गए हैंड मास्क बेहद उपयोगी हैं. लेकिन यदि आप त्वचा और बाल संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं तो एक्सपर्ट से पूछ कर ही ऊपर बताए गए मास्क का इस्तेमाल करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 11:49 AM IST