नई दिल्ली: तेज गर्मी शुरू हो गई है. ऐसे में लोग हल्के रंग और कॉटन कपड़े पहनना पसंद करते हैं. पर इस बार गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट इन हैं. इस तरह के प्रिंट्स की खास बात ये है कि ये हल्के रंगों में होते हैं, साथ ही तेज गर्मी में काफी सूदिंग लगते हैं. Also Read - एक रिपोर्ट में दावा- भारत में 37 प्रतिशत महिलाएं कभी नहीं खरीद पातीं सोना, लेकिन...
बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी पिछले कुछ दिनों में इस तरह के प्रिंट्स में दिखे हैं. इसलिए आप भी अपने वार्डरोब में फ्लोरल (फूलों के प्रिंट) ड्रेस जरूर शामिल करें. इन्हें अन्य फैशनेबल कपड़ों के साथ मिक्स करके भी पहना जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि इन्हें सही कांबीनेशन के साथ ही पहनें. Also Read - Heatwave In India: क्या है नौतपा? इसके आते ही क्यों पड़ने लगती है भीषण गर्मी, जानें पृथ्वी से सूर्य की दूरी और गर्मी का पूरा गणित
Also Read - Heatwave: गर्मियों में इन लक्षणों के चलते आप आ सकते हैं हीट स्ट्रोक की चपेट में, ऐसे रखें ख्याल


मेट्रो शूज लिमिटेड (ई-कॉमर्स, मार्केटिंग) की उपाध्यक्ष अलिशा मलिक और कैरेटलेन की सहायक प्रबंधक (मर्चेडाइज, डिजाइन) प्रादन्या म्हास्के ने गर्मियों में फ्लोरल लुक अपनाकर आकर्षक दिखने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं:
– फ्लोरल प्रिंट के लिए हल्के रंग वाले कपड़े ही चुनें. जिससे फ्लोरल प्रिंट को उभार मिलता है और आपको स्मार्ट लुक मिलता है.

– फ्लोरल ड्रेस के साथ रग्ड या कूल डेनिम जैकेट पहनकर आप अलग लुक पा सकते हैं.

– किसी भी कपड़े के साथ फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस को बेहतरीन ढंग से उभारने का बढ़िया तरीका फ्लोरल शूज हैं. फ्लोरल शूज के साथ आप अपने कपड़े, मेकअप और हेयरस्टाइल सिंपल रख सकते हैं.

– फ्लोरल जूलरी सदाबहार होती है और हमेशा चलन में रहती है. इन गर्मियों में हल्के रंग की फ्लोरल जूलरी पहन सकते हैं.
(एजेंसी से इनपुट)