Tips: इस मौसम में खूब होता है सर्दी-जुकाम-वायरल बुखार, जानें क्‍या खाने से होगा बचाव

सर्दियां जब खत्‍म होती हैं यानी मौसम बदलता है तो लोग काफी बीमार होते हैं. इस मौसम में वे सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार की चपेट में आते हैं.

Published: February 26, 2020 12:01 AM IST

By Arti Mishra

Mystery Fever Grips Lucknow, 400 Cases Reported so Far: Doctors Term it 'Seasonal Flu', Patients Fear 3rd Covid Wave
Mystery Fever Grips Lucknow, 400 Cases Reported so Far: Doctors Term it 'Seasonal Flu', Patients Fear 3rd Covid Wave (Representational Image)

सर्दियां जब खत्‍म होती हैं यानी मौसम बदलता है तो लोग काफी बीमार होते हैं. इस मौसम में वे सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार की चपेट में आते हैं.

इसलिए इस मौसम में ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे शरीर में इम्‍युनिटी बढ़े. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होगी तो इन मौसमी बीमारियों से बचाव होगा.

आयुर्वेद में भी ऐसी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जिनका सेवन करने से शरीर जल्‍दी बीमारियों से ग्रस्‍त नहीं होता.

आप भी जानें ऐसी ही देसी चीजों के बारे में. ये शरीर को गर्म रखती हैं, साथ ही ताकत भी देती हैं.

– लौंग, तुलसी, काली मिर्च का सेवन करें. चाय में डालकर भी पी सकते हैं.

– शहद का सेवन करें. आयुर्वेद में शहद को अमृत माना गया है. रात को सोने से पहले एक ग्लास गुनगुने दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं.

– बाजरे की रोटी खाएं. बाजरे की रोटी में प्रोटीन, विटामिन बी, कैल्शियम, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट शरीर के लिए अच्छे होते हैं. बच्चों को भी बाजरे की रोटी खिलानी चाहिए.

– खाने में अदरक के प्रयोग से शरीर तो गर्म होता ही है, साथ में पाचन क्रिया भी अच्छी होती है

– आवंला की तुलना अमृत से की गई है. आंवला में विटामिन सी, विटामिन एबी, पोटेशियम, कैलशियम,
मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और डाययूरेटिक एसिड होते हैं.

– सौंफ खाएं. ये खाने को हजम करने की शक्ति देती है. खाने के बाद सौंफ चबा सकते हैं, खाना बनाते हुए उसमें सौंफ का पाउडर डाल सकते हैं या फिर सौंफ का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं.

लाइफस्‍टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Lifestyle की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.