
Garlic Hair Care Tips: सर्दियों में गलती से भी नहीं होगी डैंड्रफ की समस्या, इन तरीकों से करें लहसुन का इस्तेमाल
Garlic Hair Care Tips: आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है. डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Garlic Hair Care Tips: लहसुन सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लहसुन के कई आयुर्वेदिक फायदे भी होते हैं. सेहत के साथ ही लहसुन (Lehsun Ke Fayde) स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या काफी आम होती है. डैंड्रफ (dandruff ka ilaaj kaise karen) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है. डैंड्रफ (Dandruff Ka Ilaaj) की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानें डैंड्रफ के इलाज के लिए लहसुन का इस्तेमाल (Balon Par Kare Lehsun Ka Istemal) कैसे करें.
Also Read:
लहसुन और शहद- 5 से 6 लहसुन और शहद का एक स्मूद पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को पूरे स्कैल्प पर लगा लें. 20 से 30 मिनट के लिए इसे रहने दें फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें.
लहसुन और ऑलिव ऑयल- 7-8 लहसुन की कलियों को क्रश करें और फिर इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाएं. इसे गर्म करें और फिर आंच से हटा लें. इसे एक तरफ रख दें. एक बार जब इसे छूना ठीक लगे, तो इससे स्कैल्प और बालों पर धीरे से मसाज करें. इसे एक घंटे के लिए रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैम्पू से सिर धो ले.
लहसुन और कैस्टर ऑयल- 6 से 7 लहसुन की ताजा कलियों को पीसकर रस निकाल लें. इसमें 2-3 टेबल स्पून अरंडी का तेल मिलाएं. एक साथ मिलाएं और मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं. इससे कुछ देर मसाज करें और फिर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. माइल्ड शैम्पू से धो लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें