Ghamori Ke Upay: घमौरी से हैं परेशान तो करें ये घरेलू उपाय, 2 दिन में मिल जाएगी राहत

ये उपाय आपके घर में उपलब्ध चीजों से संभव हैं.

Published: June 15, 2021 7:06 PM IST

By Arti Mishra

Ghamori Ke Upay
घमौरी से हैं परेशान तो करें ये घरेलू उपाय

Ghamori Ke Upay: भीषण गर्मी में बड़े हों या बच्चे, हर कोई घमौरियों से परेशान हो जाता है. इनसे खुजली और जलन इतनी ज्यादा होती है कि चकत्ते तक पड़ जाते हैं. ज्यादा घमौरियां हो जाएं तो छोटे-छोट घाव तक हो जाते हैं.

इसलिए ये जरूरी है कि साधारण से उपाय करके इन्हें ठीक कर लिया जाए. अच्छी बात ये है कि ये उपाय आपके घर में उपलब्ध चीजों से संभव हैं.

घमौरी दूर करने के घरेलू उपाय

  1. आधा खीरा लें. उसे छील लें. पतले स्लाइस काट लें. इन्हें कुछ मिनटों के लिए फ्रिज में ठंडा करें और फिर घमौरियों पर लगाएं.
  2. मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें गुलाब जल मिलाएं. प्रभावित जगह पर लगाएं. कुछ देर सूखने दें. फिर धो दें. लगातार इसे लगाएं, जल्द आराम मिलेगा.
  3. दो चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसे एक कटोरे पानी में मिलाकर शरीर के प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं. फिर साफ पानी से धो दें. ।
  4. कॉटन के कपड़े में 2-3 आइस क्यूब लें. घमौरी वाली जगह पर लगाएं.
  5. एलोवेरा जैल लें. इसे घमौरियों पर लगाएं. रात को सोते समय लगाएं.
  6. बेसन की कुछ मात्रा में पानी मिलाकर लेप बनाएं. लेप को घमौरी के स्थान पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इस उपाय को हर रोज एक बार करें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Lifestyle की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.