
Guava Leaves For Weight Loss: मोटापे से पाना चाहते हैं छुटकारा? जानें कैसे करें अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल
Guava Leaves For Weight Loss: अमरूद का सेवन सेहत के लिए बेहद उपयोगी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पत्ते भी कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर है. ऐसे में जानते हैं अमरूद के पत्तों का सेवन कैसे करें...

Guava Leaves For Weight Loss: जिस प्रकार की जीवनशैली हम जी रहे हैं ऐसे में सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का होना आम बात है. इन्हीं में से एक है मोटापे की समस्या (Obesity Problem). लेकिन क्या आप जानते हैं अमरूद के पत्ते इस समस्या को दूर कर सकते हैं. जी हां, अमरूद के पत्तों के अंदर कई पौष्टिक तत्व जैसे- आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन सी, बी, कैल्शियम, पोटेशियम, प्रोटीन आदि पाए जाते हैं., जो सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं. वहीं इसके पत्तों के सेवन से मोटापे की समस्या से भी राहत मिल सकती है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अमरूद के पत्ते (Guava Leaves benefits) मोटापे की समस्या को कैसे दूर कर सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
अमरूद के पत्तों का कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अमरूद के पत्तों को अच्छे से धोएं.
- अब पत्तों को पानी में उबालें.
- अब पानी को छानकर एक गिलास में कर लें.
- बने मिश्रण का सेवन खाली पेट करें.
अमरूद के पत्तों के फायदे
- गैस्ट्रिक अल्सर से बचाव (Gastric Ulcer Prevention) के लिए अमरूद के पत्तों का सेवन उपयोगी है.
- डायबिटीज रोगी अमरूद के पत्तों का काढ़ा पीकर इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
- कोलेस्ट्रॉल को कम करने में अमरूद के पत्ते आपके बेहद काम आ सकते हैं.
- डाइजेशन बेहतर बनाना चाहते हैं तो अमरूद के पत्तों का सेवन उपयोगी साबित हो सकता है.
- एंटी एलर्जिक गुण से भरपूर अमरूद के पत्ते खुजली या एलर्जी जैसी समस्या से राहत दिला सकते हैं.
अमरूद के पत्तों के नुकसान और सावधानियां
- अमरूद के बासी पत्तों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं डॉक्टर की सलाह पर ही अमरूद के पत्तों का सेवन करें.
नोट – वजन घटाने के लिए अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल कितना उपयोगी है इसका अभी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर ही सेवन करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें