
Happy Lohri Wishes 2022: लोहडी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये नये संदेश, लोग होंगे इम्प्रेस
Happy Lohri 2022 Wishes, Greetings, Message, WhatsApp Status, Facebook Status, SMS, Cards: 13 जनवरी को लोहडी का त्योहार है. इस दिन का खास महत्व है और इस दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. यहां हम आपके लिये कुछ नये और अनोखे संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों व प्रियजनों को भेज सकते हैं.

Happy Lohri Wishes 2022, Greetings, Message, WhatsApp Status, Facebook Status, SMS, Cards: हर साल 13 जनवरी को लोहडी का त्योहार मनाया जाता है. रेवडी, तिल, मूंगफली, पॉपकॉर्न, खील, गुड के साथ लोहडी मनाने का आनंद तब दो गुना बढ जाता है, जब आपके मोबाइल पर किसी दोस्त, खास शख्स, प्रियजनों के संदेश आते हैं. हम आपके लिये यहां कुछ ऐसे ही लोहडी के संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के लिये यह दिन और भी खास बना सकते हैं.
Also Read:
पॉपकॉर्न के साथ, मूंगफली रेवड़ी की भरमार,
दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार.
लोहड़ी की लख-लख बधाईयां.
————————–
लोहडी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम
————————–
मूंगफली, तिल और गुड़ भर दे आपके जीवन में मिठास
लोहड़ी का प्रकाश भर दे आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां
हैप्पी लोहड़ी 2022.
—————————
लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं.
—————————
हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है
—————————
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहडी
—————————
चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक
—————————-
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, सूरज दिया करण,
खुशियां दी बहार, ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार..
Happy Lohri
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें