
Happy Propose Day Shayari: प्रपोज करते वक्त बोलें ये शायरियां, पार्टनर नहीं बोल पाएगा 'ना'
Happy Propose Day Wishes, Quotes & Messages in Hindi: प्रपोज करते वक्त यदि आप अपने पार्टनर को कुछ खास करना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहां दी गई शायरियां सुना सकते हैं.

Happy Propose Day shayari 2023: प्रपोज डे के दिन लोग एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और अपने दिल का हाल ब्यान करते हैं. ऐसे में आप इस दिन को खास बनाने के लिए एक दूसरे को कुछ प्रपोज डे पर शायरियां सुना सकते हैं. ये शायरियां आपके पार्टनर के मन में आपके प्रति प्रेम जगा सकती हैं. ऐसे में इन प्रपोज शायरियों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि प्रपोज डे पर अपने पार्टनर पर प्रपोज करने पर कौन सी शायरियां सुना सकते हैं. पढ़ते हैं आगे….
Also Read:
Happy Propose Day shayari 2023
1 – मैं जिंदगी तेरे बिन जीना नहीं चाहता हूं,
रब से कुछ और नहीं हमेशा के लिए तुझे मांगना चाहता हूं।
अभी कुछ और नहीं बस हैप्पी प्रपोज डे विश करना चाहता हूं।
2 – तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो।
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो।
3 – इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी,
हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी।
जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी,
क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?
4 – तुम्हारे चांद से चेहरे को रोज देखने की इजाजत दे दो,
अपनी सारी शाम तुम्हारे नाम करने की इजाजत दे दो।
इस वैलेंटाइन वीक ताउम्र के लिए अपनी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
हर साल तुम्हें हैप्पी प्रपोज डे कहने की इजाजत दे दो।
5 – मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है,
मेरे सपने में भी बस एक तू ही सजी है।
दिल से हर बार पूछता हूं, क्यों धड़ककर उसकी याद दिलाता है,
कमबख्त जवाब देता है, यहां भी तुम्हारे सपनों की राजकुमारी बसी है।
6 – मेरे सपनों में हर रोज तू आती है,
हर सुबह मुझे तू ही जगाती है,
इतना क्यों तू मुझे सताती है,
प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती है।
7 – हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता।
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता।
हैप्पी प्रपोज डे!
8 – मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें