नई दिल्ली: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) साथ डांस करें तो कहने ही क्या. उनके फैंस को भला इससे ज्यादा क्या चाहिए. Also Read - Khesari Lal Yadav Song Kajal Badal Gaili: काजल राघवानी से लड़ाई के बाद वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का गाना 'बदल गईली काजल', दो करोड़ व्यूज़
Also Read - आत्महत्या तक पहुंची लड़ाई! खेसारी लाल ने काजल राघवानी की रोमांटिक फोटो शेयर कहा- मोहब्बत होती तो...
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो यूट्यूब पर अपलोड है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. Also Read - काजल राघवानी ने कहा खेसाली लाल ने मुझे धोखा दिया, एक्टर बोले- सुशांत की तरह चाहती हो आत्महत्या कर लूं
देखें यहां-
गौरतलब है कि बिग बॉस में आने से पहले सपना चौधरी हमेशा ही सलवार-सूट में दिखाई देती थीं. इसी में उनका हर डांस वायरल होता था. पर जबसे वे बिग बॉस के घर से बाहर आईं हैं उनका जबरदस्त मेकओवर देखने को मिला है. वे अब वेस्टर्न ड्रेसेज में खूब दिखती हैं.
बता दें कि सपना चौधरी, हरियाणवी सिंगर और डांसर हैं. उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. वे बिग बॉस 10 में भी दिखी थीं.

हरियाणा में सपना चौधरी का जबरदस्त परफॉमेंस, ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर लगाए दमदार ठुमके…


VIRAL: शॉर्ट ड्रेस, कर्ली हेयर के साथ लॉन्ग बूट्स, दिल थामकर देखिएगा Hina Khan की ये फोटोज…
वे वीरे दी वेडिंग में ‘हट जा ताऊ’ गाने पर थिरकतीं नजर आई थीं. हाल ही में उन्होंने भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन की फिल्म बैरी कंगना 2 के लिए एक स्पेशल आइटम नंबर भी किया था.
बादशाह के सुपरहिट गाने ‘तुझसे मन नहीं है भरता…’ पर भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे की कातिल अदाएं, देखें VIDEO




वहीं खेसारी लाल यादव की फिलम संघर्ष जल्द ही रिलीज होने वाली है.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.