
Toilet में फोन ले जाने वाले हो जाएं Alert, वरना जानलेवा बीमारियों के हो सकते हैं शिकार, वीडियो में जानें कैसे करें बचाव| Watch Video
नई दिल्ली: पेट में गैस की समस्या होना आम बात होती है. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें गैस की समस्या ज्यादा रहती है. अक्सर कोई ठंडी चीज खाने से पेट में गैस की समस्या होने लगती है. सर्दियों में यह समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में लोग खई तरीके अपनाते हैं लेकिन उन्हें कोई आराम नहीं मिलता. यूं तो आमतौर पर चहलकदमी करने से गैस की समस्या छोड़ी कम हो जाती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आप घर से बाहर नहीं निकल सकते. ऐसे में हम आपके लिए एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं. हम बात कर रहे है पीली सरसों की. आइए जानते हैं पीली सरसों कैसे एसिडिटी की समस्या को कम करती है.
Toilet में फोन ले जाने वाले हो जाएं Alert, वरना जानलेवा बीमारियों के हो सकते हैं शिकार, वीडियो में जानें कैसे करें बचाव| Watch Video
Cold Water Side Effects: गर्मी में आप भी पीते हैं ठंडा पानी? जान लें चिल्ड वॉटर पीने के नुकसान | Watch Video
पुरुषों की तुलना में महिला कर्मचारियों का मानसिक स्वास्थ्य अधिक खराब ! ऑफिस में दो में से एक वर्कर इसकी जकड़ में
पीली सरसों की खूबियां
पीली सरसों में एसिटिक एसिड पाया जाता है. यह पाचन के दौरान होने वाली गैस को कम करता है. पीली सरसों आपके पेट में होनेवाली जलन (एसिडिटी) और गैस से राहत दिलाने का काम करती है.
कैसे करें पीली सरसों का उपयोग
– पेट में गैस या जलन होने पर पीली सरसों के दानों का सेवन गुनगुने पानी के साथ करें. आपको कुछ ही मिनट के अंदर आराम मिलेगा और आप खुद को काफ हल्का महसूस करेंगे.
– गैस या जलन होने पर एक छोटी चम्मच सरसों के दाने लें और इन्हें गुनगुने पानी के साथ निगल लें. आपको राहत मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Lifestyle की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates