Top Recommended Stories

इस मौसम लकड़ी के फर्नीचर पर लगी फफूंदी से हैं परेशान? जानें दूर करने के उपाय

क्या आप भी बरसात की नमी के कारण फर्नीचर पर लगी फफूंद से परेशान हैं, यदि हां तो आज का हमारा लेख आपके लिए ही है. जानते हैं फफूंदी को दूर करने के उपाय और फर्नीचर को बचाने के तरीके...

Published: July 28, 2022 12:30 PM IST

By Garima Garg

इस मौसम लकड़ी के फर्नीचर पर लगी फफूंदी से हैं परेशान? जानें दूर करने के उपाय

मानसून के मौसम में ज्यादातर लोग घर में रखी लकड़ी पर दीमक लगने या फंगल लगने से परेशान रहते हैं. बरसात के कारण नमी पैदा हो जाती है, जिससे घर में मौजूद चीजों पर फफूंदी लगनी शुरू हो जाती है. ऐसे में लोगों को इसे हटाने के तरीकों के बारे में पता होना चाहिए. आज का हमारा लेख इन्हीं तरीकों पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप बरसात के कारण लगी फफूंदी को कैसे दूर करें और अपनी फर्नीचर को खराब होने से कैसे बचाएं. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

फफूंद से बचाव के तरीके

  1. सबसे पहले आप फफूंदी को दूर करने के लिए अपने हाथों पर ग्लब्स पहनें और उससे फर्नीचर पर लगी फंगस को हटाने की कोशिश करें.
  2. आप सफेद सिरके के इस्तेमाल से भी फर्नीचर पर लगी फफूंद को हटा सकते हैं. इसके लिए आपको पानी में सफेद सिरका मिलाना होगा और प्रभावित जगहों पर लगाना होगा.
  3. आप ब्लीच और गेलन पानी के इस्तेमाल से भी फर्नीचर पर लगी फफूंद को हटा सकते हैं. ऐसे में आप सबसे पहले एक बड़े बर्तन में ब्लीच लें और उसमें एक गेलन पानी को डालें. उसके बाद मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके प्रभावित स्थान पर लगाएं. ध्यान रहे कि ब्लीच के इस्तेमाल से फर्नीचर का रंग हल्का हो सकता है. ऐसे में आप फर्नीचर की बेकसाइड पर ब्लीच का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो स्प्रे बोतल के माध्यम से केवल फंगल वाले स्थान पर ही ब्लीच और गेलन पानी को छिड़क सकते हैं.
  4. आप डिश वॉशिंग डिटर्जेंट के माध्यम से भी फफूंद को दूर कर सकते हैं. ऐसे में आप गर्म पानी को लिक्विड डिशवॉशर डिटर्जेंट में मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें