मुंबई: हिना खान जो भी करती हैं उनके फैन उसे हाथोंहाथ लेते हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.
अब उन्होंने अपने हेवी वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, Train insane or remain the same.. installing muscles plz wait💪 @vikky2121 #SummerBody #SculptingItUp
इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. शेयर करने के 20 घंटे के भीतर ही इसे 3,29,251 लाइक्स मिल चुके हैं.
जहां तक काम की बात है तो हिना खान इस समय शॉर्ट फिल्म स्मार्ट फोन में काम कर रही हैं. इसमें अपने लुक को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. हिना ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. शो की फाइनलिस्ट बनी थीं. उन्हें वहां बेस्ट एंटरटेनर फॉर रियेल्टी शो का अवार्ड भी मिला था.
प्यार में मदहोश हैं ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, शेयर की अब तक की सबसे रोमांटिक PHOTOS
अभी कुछ समय पहले ही उन्हें एंटरटेनमेंट फील्ड में योगदान के लिए राजीव गांधी एक्सेलेंस अवॉर्ड भी मिला है. हिना ने 8 सालों तक टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा सिंहानिया का रोल निभाया था.


बिग बॉस में आने से पहले वे रियेल्टी शो फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुकी हैं. यहां वे फर्स्ट रनर अप रही थीं.
लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.