
Home Remedies For Pimples: पिपंल्स के निशान से पाना चाहती हैं छुटकारा तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
Home Remedies For Pimples: आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप चेहरे पर होने वाले पिंपल्स के निशान से छुटकारा पा सकते हैं.

नई दिल्ली: हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा साफ और बेदाग हो. लेकिन अक्सर मौसम बदलने के कारण चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं. चेहरे पर दिखाई देने वाले दाग और जिद्दी पिंपल्स सुंदरता को बिगाड़ने के साथ -साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं. पिंपल्स कभी भी चेहरे पर निकल सकते हैं.
Also Read:
पिंपल्स के निकलते समय व्यक्ति को काफी तकलीफ होती है. जो बाद में चेहरे पर सफेद, काले और जलने वाले लाल दाग के रूप में दिखते हैं. पिंपल्स की समस्या ज्यादातर ऑयली स्किन वालों को ज्यादा होती है. क्योंकि ऑयली स्किन वाले ग्लैंड्स ज्यादा ऑयल छोड़ते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप चेहरे पर होने वाले पिंपल्स के निशान से छुटकारा पा सकते हैं.
– मुंहासों के गहरे निशान ठीक करने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. इसके लिए विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर उसे मुंहासों के दाग पर लगाएं.
– टोनर, क्लींजर और स्क्रब का ज्यादा यूज करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. आप वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का यूज करें.
– मुंहासों के गहरे निशान ठीक करने के लिए विटामिन ई के कैप्सूल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. इसके लिए विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर उसे मुंहासों के दाग पर लगाएं.
– दाग-धब्बों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल जादू की तरह काम करता है. रात को इस जेल को लगा कर सोएं और सुबह चेहरा धो लें.
– नारियल तेल अगर चेहरे पर लगाना है तो इसको असर दिखाने के लिए रातभर लगाकर छोड़ देना चाहिए. सुबह स्किन को धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हर रोज आजमाना चाहिए.
– संतरे के छिलके में साइट्रिक एसिड होता है. जो चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करता है. चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच संतरे का छिलके का पाउडर, एक चम्मच शहद लें. अब इन दोनों को बराबर मात्रा में लेकर पेस्ट बना लें. चेहरे के जिन हिस्सों पर मुंहासे हैं वहां पर इस पेस्ट को लगाकर सूखने दे. फिर चेहरा धो लें.
– बेसन में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाकर सूखने दें. इसके दस मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो दें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें लाइफस्टाइल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें